कोण्डागांव

सत्य साईं सेवा संगठन के शिविर में 50 ने किया रक्तदान
22-Nov-2022 3:28 PM
सत्य साईं सेवा संगठन के शिविर में 50 ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 नवंबर।
सत्य साईं सेवा संगठन के द्वारा ग्राम अड़ेंगा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, विशिष्ट अतिथि के रूप में केशकाल नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, सत्य साईं संगठन के सदस्य विनोद अग्रवाल समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए थे। जहां 60 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों ने  बढ़ चढक़र हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि सत्य साईं सेवा संगठन के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आकर रक्तदान किया। हमारे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में खून की कमी होने की बात सामने आई है। निश्चित रूप से ऐसे शिविरों का आयोजन से जरूरतमंद लोगों को खून की उपलब्धता होगी। इसके लिए सत्य साईं सेवा संगठन बधाई के पात्र हैं।

आयोजनकर्ता विनोद अग्रवाल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर के आयोजन में अड़ेंगा एवं आसपास के पांच ग्राम पंचायतों के सरपंचों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। हमने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की सूची भी तैयार किया था। जिन्हें संगठन की ओर से नि:शुल्क कम्बल भी बांटा गया है। हमारे द्वारा जनसेवा से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाता है।

इस दौरान सरपंचगण ओमप्रकाश मरकाम, प्रेम नाग, जागेश्वर मरकाम, उमेश मंडावी, धनराज नाग, बीएमओ अमृतलाल रोलहेडकर, डॉ. डोमेश यादव, चंद्रप्रभा श्रीवास्तव, नरेंद्र राणा समेत सत्य साईं सेवा संगठन के सदस्यगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news