धमतरी

बाइक समेत पीडी नाला में गिरे 3 युवक, घायल
22-Nov-2022 3:39 PM
बाइक समेत पीडी नाला में गिरे 3 युवक, घायल

धमतरी, 22 नवंबर। सोमवार को रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पीडी नाला के अंदर घुस गई। इसमें सवार 3 युवक भी वाहन समेत नाले में घुस गए। इस हादसे के बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
इस दुर्घटना की खबर मिलते ही कुछ लोग मौके पर आए। सभी नाले के अंदर घुस गए। किसी तरह गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को एक-एक करके नाला से बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि कुछ देर और इन्हें नहीं निकाला गया होता तो दम घुटने से इनकी मौत भी हो सकती थी। गंभीर रूप से घायल युवक चंद्रशेखर राजपूत, संदीप और सुभाष राव निवासी आमा तालाब धमतरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। चिकित्सा सूत्रों के अनुसार तीनों की हालत खतरे से बाहर है।


अन्य पोस्ट