कोरबा

राजस्व मंत्री जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक कार्यक्रम में हुए शामिल
22-Nov-2022 3:50 PM
राजस्व मंत्री जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक कार्यक्रम में हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 22 नवंबर।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री  जयसिंह अग्रवाल प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही आज के खेल में विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ओलंपिक में शामिल सभी खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अच्छा खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के आयोजन से खिलाडिय़ों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी दिख रही है। सभी खिलाड़ी उत्साह के साथ छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। उन्होंने प्रियदर्शनी स्टेडियम में 26 नवंबर तक चलने वाले जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की सफलता की शुभकामना की।

इस अवसर पर महापौर श्री राज किशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, जनप्रतिनिधि सुरेंद्र प्रताप जायसवाल सहित नगर निगम कोरबा के पार्षदगण, एल्डरमैन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news