बलौदा बाजार

बाल सुरक्षा सप्ताह में शामिल हुए कलेक्टर-एसएसपी
22-Nov-2022 3:54 PM
बाल सुरक्षा सप्ताह में शामिल हुए कलेक्टर-एसएसपी

विजेता बच्चों को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,22 नवंबर।
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा बाल दिवस महोत्सव के तहत अभिव्यक्ति बाल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके  समापन के अवसर पर कलेक्टर रजत बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा सम्मलित हुए।

उन्होंने इस अवसर पर विजेता बच्चों को सम्मानित किया। संयुक्त जिला कार्यालय के पुलिस विभाग सभागार कक्ष में बच्चों के सम्मान कार्यक्रम में कलेक्टर रजत बंसल ने कहा की बच्चों को शिक्षा के साथ साथ सुरक्षा,साइबर सुरक्षा का ज्ञान होना आवाश्यक है।
ताकि बच्चे सही गलत की जानकारी होनी चाहिए। सतर्कता ही बचाव का माध्यम है। जिले में चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत बाल सुरक्षा संबंधित कार्यक्रम होते रहना चाहिए जिससे बच्चो के अन्दर पुलिस के प्रति झिझक खत्म होगी और चाइल्ड क्राइम में कमी आएगी।

साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा की बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग हमेशा तप्तर है। बच्चों में घटनाओं के प्रति सचेत रहने और झिझक दूर करने के लिए चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान चलाया गया।
जो बच्चों और पुलिस के बीच मित्रवत व्यवहार के साथ उनकी सुरक्षा हेतु काफी मददगार साबित हो रहा है। जिससे बच्चे खुलकर किसी भी अत्याचार के खिलाफ पुलिस प्रशासन को बता सकते है।
गौरतलब है की 14 नवंबर से 20 नवंबर तक जिले के सभी थानों के अंतर्गत बच्चों के सुरक्षा संबंधित बाल दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर एडीएम राजेंद्र गुप्ता, एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, साथ ही चाइल्ड लाइन से रेखा शर्मा, दोस्ती अभियान में सिटी कोतवाली थाना सिमगा, थाना सुहेला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news