रायगढ़

ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित यातायात के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक
22-Nov-2022 4:37 PM
ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित यातायात के प्रति स्कूली बच्चों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  22 नवंबर।
सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उपाय से स्कूली बच्चों को जागरूक करने यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षकअभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता अभियान की शुरूवात की गई है। कल सुबह थाना यातायात के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्थानीय साधु राम विद्या मंदिर रायगढ़ में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

थाना यातायात के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर नायक, मनोज तिवारी एवं प्रधान आरक्षक मुकेश चैहान ने स्कूली बच्चों को यातायात नियम और रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक कर अभियान की शुरूआत की। यातायात पुलिस के अधिकारी ने छात्रों को बताये कि शहर में नाबालिग बच्चों को वाहन दौड़ाते देखा जा रहा है जो नियम विरूद्ध है , ऐसे बच्चों के पालकों पर कार्यवाही का प्रावधान है।

पुलिस ने बताया कि यातायात नियमों का पालन किसी डर या भय से नहीं, बल्कि मन से करें। सडक़ पर यात्रा नियमों का पालन करने से निश्चित रूप से दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सडक़ में प्रवेश करने के नियम तथा चलने के नियम, यातायात संकेत, सडक़ दुघर्टना के कारण, निवारण के साथ-साथ मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति निष्ठावान होने की शपथ दिलाये और कहा गया कि अपने पालकों एवं आसपास रहने वाले लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। इस दौरान अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी बुकलेट वितरित  किये।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं, अध्यापकगण, स्कूल स्टाफ एवं थाना यातायात के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर नायक, मनोज तिवारी, प्रधान आरक्षक मुकेश चैहान, गजेन्द्र पैकरा, मनीष मिंज,अंजोर दीपक व अन्य स्टाफ मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news