रायगढ़

भकुर्रा के जंगल में तीन हजार किलो महुआ लाहन, दो सौ लीटर शराब व बनाने के उपकरण नष्ट
22-Nov-2022 6:36 PM
भकुर्रा के जंगल में तीन हजार किलो महुआ लाहन, दो सौ लीटर शराब व बनाने के उपकरण नष्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 नवंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर भकुर्रा के जंगल में 3000 किलोग्राम  महुआ लाहन, 200 लीटर अवैध महुआ शराब एवं शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया।

कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा  के निर्देश पर कल शराब की अवैध बिक्री के विरूद्ध आबकारी वृत्त बरमकेला, घरघोड़ा एवं सारंगढ़  के प्रभारियों द्वारा सयुंक्त कार्रवाई की गई। भारी अमले के साथ ग्राम भकुर्रा के जंगल की सघन जाँच की गई, जिसमें 3000 किलोग्राम महुआ लाहन, 200 लीटर अवैध महुआ शराब एवं भारी संख्या में शराब बनाने का पात्र मिला, जिसे मौके पर ही नष्टीकरण कर प्रकरण दर्ज की कार्यवाही की गयी।

दीपावली के पूर्व भी आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा भाकुर्रा के जंगल में सफल कार्रवाई की गई थी। ज्ञात हो कि भकुर्रा के शराब तस्करों द्वारा पूर्व में भी आबकारी दल पर हमला किया जा चुका है। जिसके कारण इस बार काफी बड़े अमले के साथ सफल कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट