जान्जगीर-चाम्पा

स्ट्रीट सिचुएशन वाले बच्चों की पहचान और संरक्षण जरूरी
22-Nov-2022 6:37 PM
स्ट्रीट सिचुएशन वाले बच्चों की पहचान और संरक्षण जरूरी

जांजगीर-चांपा 22 नवंबर। उच्चतम न्यायालय में प्रचलित जनहित याचिका में जारी आदेश के अनुक्रम में स्ट्रीट सिचुएशन वाले बच्चों की पहचान कर उन्हे बाल कल्याण समिति के माध्यम से संरक्षण प्रदान करते हुए शिक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना हंै।

जो बच्चे बिना सहारे के सडक़ों पर अकेले रहते है, बच्चे दिन में सडक़ों पर रहते है और रात में निकट की झुग्गी, झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले अपने परिवार के पास घर वापस आ जाते हैं, अपने परिवार के साथ सडक़ों पर रहने वाले बच्चे स्ट्रीट सिचुएशन की श्रेणी में आते हैं।

स्ट्रीट सिचुएशन वाले बेसहारा बच्चों की दुर्दशा गंभीर चिंता का विषय हंै एवं यह उन बच्चों के अधिकारों का घोर उल्लंघन है तथा इसके विकास में बाधक है एवं बच्चे अपनी उत्तरजीविता भोजन पानी, वस्त्र आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षो एवं चुनौतियों का सामना करते हैं।

इन बच्चों के आर्थिक ,लैगिंक एवं अन्य प्रकार के शोषण बंधक होने मानव तस्करी दुर्घटनाओं के शिकार होने का गंभीर खतरा होता है। जांजगीर-चांपा जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं स्वयं सेवी संस्थाओं एवं सभी नागरिकों से आग्रह की गई है कि उक्त बच्चों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हर संभव प्रयास करें एवं 1098 निशुल्क नंबर पर संपर्क करें तथा अन्य संपर्क नंबर-8963997174, 9301359339 पर जिला संरक्षण इकाई को सूचित करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news