सरगुजा

बेतरतीब खड़ी गाडिय़ों पर चालानी कार्रवाई
22-Nov-2022 8:30 PM
बेतरतीब खड़ी गाडिय़ों पर चालानी कार्रवाई

   नाबालिगों को दुपहिया न चलाने सख्त हिदायत   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,22 नवंबर।
संयुक्त पुलिस टीम ने मनेंद्रगढ़ रोड स्थित शिक्षण संस्था के पास बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों एवं नाबालिगों द्वारा दोपहिया वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई की।

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में स्कूल प्रबंधन से चर्चा की गई एवं नाबालिग बच्चों को स्कूल में दुपहिया वाहन न लाने हेतु निर्देशित किया गया। संस्था प्रमुख को परिसर के बाहर एवं आसपास व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने वाहन खड़ा ना करवाने हेतु निर्देश दिए गए, जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे एवं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

मुख्य मार्ग में बेतरतीब ढंग से खड़े 43 दो पहिया वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से निवेदन करती है कि नाबालिगबच्चों को दुपहिया वाहन न चलाने देवे। नियमों का पालन करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में आम नागरिक सहयोग प्रदान करें।

कार्रवाई के दौरान रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान, सहायक उपनिरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक उमाशंकर साहू, अजय कुमार तिवारी, एवं यातायात पुलिस की टीम शामिल रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news