कोण्डागांव

कलेक्टर ने जनदर्शन में आम जनता से सुनी समस्या-शिकायतें
22-Nov-2022 9:42 PM
कलेक्टर ने जनदर्शन में आम जनता से सुनी समस्या-शिकायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 नवंबर।
कलेटर दीपक सोनी ने कलेटोरेट में आयोजित जनदर्शन के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये जनसाधारण से उनकी समस्या-शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुना और निराकरण के लिए आवश्यक पहल करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होने छात्र-छात्राओं की मांग पर शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागांव में प्राध्यापकों की व्यवस्था शीघ्र करने आश्वस्त किया। जनभागीदारी समिति के माध्यम से अतिथि प्राध्यापक नियुक्त किये जाने के निर्देश कॉलेज के प्राचार्य को दिए।

इस मौके पर निलजी निवासी संजय बघेल ने मिनी हालर मिल स्थापना हेतु सहायता, बॉस कोट के हरिकिशन शार्दुल ने स्थाई विद्युत कनेक्शन, सरस्वती स्व-सहायता समूह धनोरा व जय अम्बे स्व-सहायता समूह धनोरा के सदस्य महिलाओं ने स्वरोजगार स्थापना, कोण्डागांव नगर के गणेश कश्यप ने नजूल पट्टा प्रदाय हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। इसके अलावा अन्य आवेदकों ने राशन कार्ड प्रदाय, वन अधिकार पट्टा प्रदाय, हैण्डपम्प स्थापना इत्यादि की मांग की। कलेक्टर ने इन सभी आवेदन पत्रों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने सहित संबंधित आवेदकों को अवगत कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान डीएफओ एम गुरूनाथन, डीएफओ दक्षिण कोण्डागांव आरके जांगड़े, सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के सीएमओं मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news