जान्जगीर-चाम्पा

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार लाने संकुल समन्वयकों की बैठक
23-Nov-2022 2:44 PM
शिक्षा में गुणवत्ता सुधार लाने संकुल समन्वयकों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा 23 नवंबर।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक की अध्यक्षता में विकासखण्ड नवागढ़ के समस्त संकुल समन्यकों की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शालाओं में सभी शिक्षक अपनी उपस्थिति निर्धारित  9.45 बजे सुनिश्चित करें। सभी संकुल समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी शाला 03 पीरियड पढ़ाने के अतिरिक्त अपने संकुल का निरीक्षण व अन्य कार्य संपादित किया जावें। जिन शिक्षकों की ड्युटी बीएलओ कार्य में लगी हो, चुंकि उन्हे अतिरिक्त राशि प्रदान की जाती है, अत: वे शाला समय के अतिरिक्त समय में कार्य करेंगें। उन्होंने समस्त संकुल समन्वयक को निर्देशित किया गया कि शिक्षक अपने पढ़ाने की शैली को रोचक बनाने हंसकर,गाकर,एक्शन के साथ, चित्र दिखाकर आदि क्रियाकलापों के साथ पढ़ाई कराने विशेष चर्चा की गयी तथा शिक्षक अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति निर्धारित समय पर करें तथा बच्चों की उपस्थिति 100 प्रतिशत सुनिश्चित हो इस संबंध मे एसएमसी की बैठक में पालकों से आवश्यक चर्चा करें।

शिक्षक बच्चों के शाला नही आने का कारण जानें, शाला जिन बच्चों की उपस्थिति अधिक हो, उन्हें पुरस्कृत करें, बच्चों के रूचि अनुसार खेल को चयन करें, बच्चों को नियमित होमवर्क देना व जांच करना, प्रत्येक शनिवार को खेल-कूद कराने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित कराने के साथ -साथ पंच/सरपंचों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करें, विद्यालय स्वच्छ, भयमुक्त व आकर्षक हो ऐसी गतिविधयों में विशेष ध्यान दिया जावे तथा टी.एल.एम. कबाड़ से जुगाड़ कर सामाग्री तैयार करना। प्रत्येक शिक्षक  पालकों से संपर्क करें, पालक सम्मेलन का आयोजन माह में एक बार अवश्य कराये जावें। राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि में 33वां स्थान है जो नाचे से 3रा स्थान पर है ये अत्यंत निराशाजनक हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सर्वे में जांजगीर-चांपा जिला अंतिम पायेदान पर है, इस स्तर से अपने जिले को जिले को बेहतर बनाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

टेलीग्राम में संकुल के शिक्षकों को जोडऩे, फिट इंडिया, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, पीएम श्री स्कूल आदि कार्यक्रमों के क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। सभी संकुल समन्वयक अपने निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता व रखरखाव की जानकारी , बिना सूचना लंबी अवधि से अनुपस्थित शिक्षकों/कर्मचारियों की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को तत्काल देने के निर्देश दिए गए। .शाला में वृक्षारोपण, किचन गार्डन का निर्माण करना। शाला में मद्यपान, गुड़ाखू , तंबाखू , गुटखा , सिगरेट , बीड़ी सर्वदा वर्जित है। इसका पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया। कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है उन्हे अतिरिक्त समय देकर पढ़ाना है उनकी शिक्षा गुणवत्ता लाने हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान प्रदान करने के निर्देश दिए गये।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news