जान्जगीर-चाम्पा

आकस्मिक मृत्यु के 7 प्रकरणों में 28 लाख की सहायता
23-Nov-2022 2:46 PM
आकस्मिक मृत्यु के 7 प्रकरणों में 28 लाख की सहायता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चांपा 23 नवंबर।
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 07 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 व 4 के तहत् चार-चार लाख रूपये के मान से कुल 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम नैला के श्री पलटन यादव की लू लगने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती शिवमती यादव, ग्राम नैला भांठापारा के श्री देवीराम यादव की बिच्छू काटने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती फिरतीन बाई, ग्राम कुटरा के कु0 लता कश्यप की सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री बैसाखूराम कश्यप, ग्राम जांजगीर वार्ड नं0-09के श्री शंकर लाल के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती संतोषी बाई महेत्तर, ग्राम मड़वा के श्रीमती रामकुमारी के सर्प काटने से मृत्यु होने पर उनके पति श्री संतोष चौहान, ग्राम तेन्दुभांठा के कु. अंमृता का पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी मां श्रीमती प्रतिमा और तहसील बम्हनीडीह के ग्राम रोहदा के श्री संतोष सतनामी की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती घसनीन बाई को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news