गरियाबंद

कार श्रृंगार दुकान में लगी आग, लाखों के सामान खाक
23-Nov-2022 2:51 PM
कार श्रृंगार दुकान में लगी आग, लाखों के सामान खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,  23 नवंबर।
नवापारा नगर में स्थित कार श्रृंगार की दुकान में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में लाखों के सामान जलकर खाक हो गए।

दुकान के संचालक अमित साहू ने बताया कि रात 8 बजे के आसपास वह अपनी दुकान बंद करके घर कौंदकेरा के लिए निकला था, तभी दोस्त से आग लगने की जानकारी मिली, तत्काल वापस पहुंचा। वह 2-4 बाल्टी पानी भी डाला, लेकिन आग की लपटें तेज हो गई। उन्होंने इसकी सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ी पौन घंटे लेट पहुंची, तब तक दुकान के सभी सामान जलकर खाक हो गए। 

बताया जा रहा है कि दुकान में 10 लाख से ज्यादा के सामान थे। आग लगने का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है।

नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही आई सामने
इस हादसे में नगर पालिका प्रशासन नवापारा की लापरवाही सामने आई है। फोन करने के बाद लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की घटना स्थल पर पहुंची। तब तक दुकान के सामान जलकर खाक हो गए।
 

बताया गया कि नवापारा में फायर बिग्रेड की गाड़ी कई महीनों से बंद पड़ी है, जिसकी वजह से पड़ोसी शहर राजिम से गाड़ी मंगवानी पड़ी, जिसके चलते लेट हुई है। अगर समय रहते गाड़ी पहुंच जाती तो आग पर काबू पाया जा सकता था और बहुत से सामान जलने से बच जाते। गाड़ी लेट पहुँचने के कारण लोगों में जमकर आक्रोश देखा गया। जानकारी मिली है नवापारा पालिका में रखी फायर बिग्रेड की गाड़ी मेंटेनेंस के अभाव में बंद पड़ी है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news