दन्तेवाड़ा
पुलिस ने ढूंढ निकाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 नवंबर। पिता द्वारा पुत्र को बार-बार स्कूल जाने की बात कहने पर नाराज पुत्र घर से कहीं चला गया था। पुलिस थाना बचेली में गुम हो जाने की इसकी दर्ज कराने के बाद थाना प्रभारी गोविंद यादव की नेतृत्व में 2 टीम बनाकर पतासाजी करने पर उस बालक को दस्तायाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
पुलिस थाना बचेली से मिली जानकारी के अनुसार पिता ने 19 नवंबर को थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र 6-7 दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था, जिस पर 15 नवंबर को स्कूल जाने के लिए पिता द्वारा कहा गया। लेकिन बेटा स्कूल जाने के लिए आनाकानी करते स्कूल नहीं गया और घर में ही था। पिता बकरी चराने जंगल चले गया जब दोपहर 1 बजे वापस घर आया तो उसका बेटा घर में नहीं था। आसपास के रिश्तेदारों गांववालो के यहां पता करने पर भी पता नहीं चला। बेटे के नहीं मिलने पर पिता को लगा कि कोई अज्ञात बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
थाना में रिपेार्ट दर्ज कराने उपरांत बचेली थाना में अपराध कं्रमाक 72/2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियेा के निर्देशन व मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गोविंद यादव के नेतृत्व में तत्काल दो टीम बनाकर उस बालक की पातासाजी प्रारंभ की गई।
सोमवार को उस बालक की पातासाजी कर दस्तयाब किया गया। पुलिस ने बताया कि बालक पिता के बार-बार स्कूल जाने की बात से नाराज होकर घर से चला गया। उक्त बालक के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही होना बताया। उक्त बालक को दस्तयाब करने में थाना बचली के सहायक उपनिरीक्षक राम जी कुंवर, अनिता चैधरी, प्रकाचा भारती, आर. गजेन्द्र धु्रव की सराहनीय भूमिका रही।