धमतरी

मितानिन दिवस पर सभापति ने किया सम्मान
23-Nov-2022 3:17 PM
मितानिन दिवस पर सभापति ने किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 नवंबर।
मितानिन दिवस के मौके पर नगर पंचायत कुरूद वार्ड क्रमांक 15 की मितानिन अश्विनी कशयप को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
मितानिन दिवस पर आयोजित एक सादे समारोह में सभापति मनीष साहू एवं जीवनीदीप समिति सदस्य सन्तोष प्रजापति ने शाल श्रीफल भेंट कर मितानिन को सम्मानित करने वाले पार्षद श्री साहू ने कहा कि मितानिन मातृशक्ति के रूप में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए  जागरूक करती है, कोरोना काल जैसी विषम परिस्थिति में भी मितानिनों का बहुत योगदान रहा। मितानिन दिवस उनके सेवा और सहयोग के लिए सामुहिक आभार प्रकट करने का अवसर होता है ।
 इस अवसर पर मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित थे।।


अन्य पोस्ट