बेमेतरा

मांग, समस्या एवं शिकायत के 40 आवेदन मिले
23-Nov-2022 3:38 PM
मांग, समस्या एवं शिकायत  के 40 आवेदन मिले

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  23 नवंबर।
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने मंगलवार को साप्ताहिक जनचैपाल के दौरान शहर सहित दूर-दराज के गांव से आए ग्रामीणों और किसानों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना। जनचौपाल में मांग, समस्या एवं शिकायत से संबंधित 40 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधीश ने कहा कि तकनीकी रुप से जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उस पर आवेदक को पृथक से लिखित रुप में सूचना भी दिया जाए। 

जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचैपाल में वार्ड नं.6 नगर पंचायत बेरला निवासी आलोक जैन ने निस्तारी नाली एवं आवागमन में हो रहे बाधा को दूर करने के लिए आवेदन दिया। इसी तरह सहकारी समिति कुसमी के उपकेन्द्र ग्राम खैरझिटी में कार्य करने वाले हमालों ने सन 2021-22 में की गई मजदूरी की राशि दिलाये जाने के संबंध में, तहसील नांदघाट के ग्राम मारो निवासी चंद्रिका ने आर्थिक सहायता राशि दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम बहेरा निवासी सालिक राम यदु ने अपने घर के सामने से ठेला हटाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news