गरियाबंद

जिपं सदस्य ने कोमा में 24 लाख के निर्माण कार्यों की भूमिपूजन
23-Nov-2022 3:39 PM
जिपं सदस्य ने कोमा में 24 लाख  के निर्माण कार्यों की भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 नवंबर।
ग्राम पंचायत कोमा में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें गांव के अमृत सरोवर तालाब सौंदर्यीकरण, नाली निर्माण, महिला भवन, गौठान एवं मां महामाया मंदिर चौक में पेयजल व्यवस्था पर कुल 24 लाख 50 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ। इस गरिमामय समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना किया गया। 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि मोदी सरकार ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है। उन्होंने सभी पंचायत को इतना फंड भेज रहे हैं ताकि गरीब से गरीब वर्ग तक योजनाओं का लाभ मिल सकें। पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा माना है। विश्व में यदि कोई तेजी से बढ़ते हुए नेता है तो वह हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी है। 

उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाकर इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री आवास देकर गरीबों को छत मुहैया कराई है। बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरीबों के आशियाना पर अंश पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं नतीजा प्रधानमंत्री आवास से लाखों लोग वंचित हो गए हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से करोड़ों किसान मजबूत बन रहे हैं। अनेक ऐसी योजनाएं है जिस पर सब्सिडी दिया जा रहा है। केंद्र के सरकार आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है।

 उन्होंने कहा कि गांव में एकता बनी रहे यह ख्याल रखना है छोटी-छोटी बातों पर उलझने की बजाएं मिलकर बड़े काम करने की सोचें, जिससे गांव का विकास हो। इसके लिए बैठकर कार्य योजना को मूर्त रूप दिया। जनप्रतिनिधि अपना दायित्व पूर्ण ईमानदारी पूर्वक करें इससे जनता का विश्वास आप पर बनी रहेगी। उन्होंने विकास कार्य के लिए पंच सरपंच एवं ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जनपद पंचायत सदस्य नीरा साहू ने कहा कि जीवन में कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। काम तो आखिर काम ही होता है क्योंकि हमें जनसाधारण को अच्छा लगे ऐसे कार्यों की ओर आगे बढऩा चाहिए। छोटे बच्चे पढ़ाई में ध्यान दें युवा देश के नवनिर्माण में आगे बढ़े। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news