दुर्ग

निगम की कार्रवाई, सडक़ किनारे अतिक्रमण ठेलों, गाडिय़ों को हटाया
23-Nov-2022 3:49 PM
निगम की कार्रवाई, सडक़ किनारे अतिक्रमण ठेलों, गाडिय़ों को हटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 नवंबर।
शहर के मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने निगम प्रशासन द्वारा सडक़ किनारे काबिज अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की गई। चंडी चौंक में अवैध रूप से लगे 5 ठेलो को हटाया गया।
 साथ ही चंडी चौंक से कंकालिन मंदिर तक रखी गई 10  गाड़ीयों जिनमे मोटर सायकिल एवं स्कूटर को हटाने की कार्रवाई किया गया। निगम ने कलेक्टर जनचौपाल में लगे आवेदनों का मौके पर जाकर विकास सायकल स्टोर्स एवं वेल्डिंग स्टोर्स वाले के शेड को भी हटाने की कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकर्ता विकास नरड के द्वारा शाम तक उक्त अतिक्रमण शेड को हटाने की सहमति निगम अधिकारियों को दी। कार्रवाई के दौरान उन्हें कहा गया कि शाम तक शेड नही हटाने पर उक्त अतिक्रमण शेड को नगर निगम द्वारा हटा दिया जाएगा।
 कार्रवाई के मौके पर भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा, राजस्व निरीक्षक दुर्गेश गुप्ता एवं उद्यान प्रभारी अनिल सिंह मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट