गरियाबंद

कुर्रा से राजिम महानदी पुल तक फोरलेन के काम में अब आएगी तेजी
23-Nov-2022 4:30 PM
कुर्रा से राजिम महानदी पुल तक फोरलेन के काम में अब आएगी तेजी

विधायक धनेंद्र साहू ने दिए अफसरों को निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 नवंबर।
कुर्रा से राजिम महानदी पुल तक फोरलेन के काम में अब तेजी आएगी। इस संबंध में विधायक धनेंद्र साहू ने मंगलवार को एक विशेष बैठक रखकर अफसरों को निर्देश दिए। कारोबारियों ने विधायक धनेंद्र साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कुर्रा से राजिम महानदी के पं. जवाहर लाल नेहरू पुल तक 4 किमी फोरलेन के काम में रेल्वे का पेंच फंसने से पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक से लेकर चंपारण चौक तक काम ब्रेक हो गया था। क्योंकि रेल्वे द्वारा ओवरब्रिज बनाए जाने की बात सामने आई थी। इससे पूरे बस स्टैंड के व्यवसायियों एवं वार्ड नं 2 के रहवासियों ने विधायक धनेंद्र साहू का ध्यान बस स्टैण्ड में स्थापित भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा अनावरण के समय आकर्षित कराया था।
विधायक श्री साहू ने पहल करते हुए मंगलवार को एक विशेष बैठक रखकर विभागीय बड़े अफसरों से चर्चा की और लोगों की भावनाओं से अवगत कराते हुए फोरलेन के काम को किसी भी हालत में नहीं रोकने की बात कहते हुए निर्देश दिया कि ये काम तुरंत शुरू करें। फोरलेन के काम शुरू होने की खबर से बस स्टैण्ड के व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है। व्यवसायियों ने विधायक धनेंद्र साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।

मालूम हो कि रेल्वे द्वारा प्रस्तावित ब्रिज के कारण पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक, बस स्टैण्ड और आस-पास के तमाम व्यवसायिक सेंटर की खूबसूरती जहां खत्म हो जाएगी, वहीं सैकड़ों लोग इससे प्रभावित होते। फोरलेन का सपना शहरवासियों ने बहुत पहले देखा था। इस सपने को साकार करने विधायक धनेंद्र साहू जी जान से लगे और उन्हें सफलता भी मिली। फोरलेन के लिए उन्होंने 28 करोड़ 75 लाख रूपए की स्वीकृति भी कराया। 21 जून 2022 को बस स्टैण्ड में एक शानदार समारोह के बीच शिलान्यास और भूमिपूजन भी हुआ। जून में हुए भूमिपूजन के बाद नेशनल हाइवे विभाग के अफसरों ने तत्परता के साथ काम शुरू किए। रास्ते में पडऩे वाले पौधों की कटाई हो गई। सडक़ के दोनों ओर जितनी भी बाधाएं थी, उसे दूर कर मिट्टी पाटकर चौड़ीकरण के लिए बेस बनाने का काम युद्ध स्तर पर चलने लगा। इसी बीच रेल्वे का पेच फंस गया, लेकिन विधायक धनेंद्र साहू के द्वारा की गई पहल से अब उम्मीद बंध गई कि राजिम माघी पुन्नी मेले के पहले तक ये काम कंपलीट हो जाएगा। फरवरी के लिए अभी साढ़े तीन महीने का समय हैं। इस अवधि में विभागीय अधिकारियों ने बहुत तत्परता के साथ काम करने के लिए विधायक के समक्ष हामी भरी है।

उल्लेखनीय है कि राजिम रेल्वे स्टेशन तक जो पटरी बिछी हुई थी, उसे पूरा उखाड़ कर ले गए। नेशनल हाइवे में खोलीपारा के बीच जहां पर ब्रिज बनना है रेल्वे द्वारा यदि उसी रूट में जिसमें पहले उनकी पटरी बिछी हुई थी फिर से पटरी बिछाना चाहते हैं तो जिस तरह से रेल्वे फाटक से सैकड़ो साल तक काम चला हैं तो आगे भी चल सकता हैं क्योंकि यह रेल्वे का कोई व्यस्ततम रूट हैं नही। एकाद गाड़ी चल जाए तो बहुत हैं।
शहरवासियों ने इस पूरे मामले में विधायक धनेंद्र साहू का ध्यान आकर्षित किया।  मालूम हो कि कुर्रा से पं दीनदयाल उपाध्याय चौक तक रोज जाम की नौबत आती हैं।

कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। कई जानें चली गई हैं। इसे देखते हुए चौड़ीकरण का काम आवश्यक समझा गया। चौड़ीकरण के साथ ही बीच रोड में डिवाइडर बनाए जाएंगे। हरियाली के लिए पौधे लगेंगे, लाइटिंग होगी इससे शहर की खूबसूरती देखते बनेगी।
विधायक धनेंद्र साहू का कहना है कि जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए मंगलवार को हमने विभागीय उच्च अफसरों से गहन चर्चा की। चर्चा के बाद अफसरों को निर्देश देकर चौड़ीकरण के काम को बहुत जल्द तत्परता के साथ करने कहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news