कोरिया

मितानिनों का सम्मान
23-Nov-2022 6:26 PM
मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 23 नवंबर। मितानिन दिवस पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मितानीनों का सम्मान बैग और गुलदस्ता देकर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ, सीएमएचओ डॉ. आरके सेंगर, मितानीन कार्यक्रम के प्रभारी राकेश सिंह, भूपेन्द्र पाटनकर के साथ काफी संख्या में मितानिनें उपस्थित थीं, वहीं देवरहा बाबा सत्संग समिति ने प्रेमाबाग में मितानिनों का सम्मान किया।

 इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है।

नगर पालिका अध्यक्ष नवीता शिवहरे ने देवरहा बाबा सत्संग समिति द्वारा आयोजित मितानिन सम्मान समारोह में पहुंची, उन्होंने मितानीनों का सम्मान किया।

इस अवसर उन्होंने कहा कि मितानिन निस्वार्थ भावना से सेवा कर रही है। स्वास्थ्य की रीढ़ की हड्डी के रूप में मैदान पर रहकर लोगों की सेवा करती है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, पार्षद भानु पाल, विपिन जायसवाल, पार्षद अनिल खटिक, पार्षद शिल्पा गुप्ता, उपाध्यक्ष सुभाष साहू, रमन गुप्ता,बबलु महाजन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news