रायगढ़

भाई से हुए झगड़े का बदला लेने युवक पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार
23-Nov-2022 6:29 PM
भाई से हुए झगड़े का बदला लेने युवक पर धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 नवंबर। भाई से हुए झगड़े का बदला लेने युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार स्टेशन चौक रायगढ़ में रहने वाला राजवीर चौहान (18 वर्ष) थाना कोतवाली में उसके साथी रोहित राजपूत (19) तेंदूडीपा वार्ड क्रमांक 38 चौकी जूटमिल थाना कोतवाली जिला रायगढ़ के साथ 17 नवंबर को सुबह करीब 9 बजे रेलवे कॉलोनी रनिंग रूम के पास तेंदूडीपा चैकी जूटमिल का विश्वकर्मा वैष्णव, संतोष पटेल चाकू से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर आरोपी विश्वकर्मा वैष्णव संतोष पटेल, संतोष पटेल के विरुद्ध धारा 307, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा रोहित राजपूत का हास्पिटल जाकर कथन लिया गया, जिसमें घायल ने बताया कि एमजी रोड रायगढ़ के रवि श्री ट्रेडर्स में मजदूरी का काम करने जाता है, इस वर्ष दशहरा के समय आरोपी विश्वकर्मा वैष्णव का भाई शिवा वैष्णव उससे झगड़ा मारपीट लूटपाट किया था जिसकी रिपोर्ट पर शिवा वैष्णव जेल गया था। तब से उसका भाई विश्वकर्मा वैष्णव रंजीश रखता था और घटना 17 नवंबर की सुबह जब अपने दोस्त राजवीर चौहान के साथ काम करने जा रहा था। तब सुबह करीब 9 बजे रेलवे कॉलोनी रनिंग रूम के सामने अचानक विश्वकर्मा वैष्णव आया और पूर्व विवाद को लेकर पाकिट में रखे मिर्च पाउडर फेंका और एक धारदार बटन चाकू निकालकर हत्या की नीयत से पेट व गर्दन पर वार किया था। आहत रोहित राजपूत घटना में संतोष पटेल को शामिल होने से इंकार किया। 

सहायक उप निरीक्षक दिलीप बेहरा के हमराह कोतवाली पुलिस ने आरोपी विश्वकर्मा वैष्णव को  मुखबिर सूचना पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ कर आरोपी के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार स्प्रिंगदार बटन चाकू जप्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोडक़र आरोपी विश्वकर्मा वैष्णव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news