रायगढ़

लारा की कोयला ढुलाई शुरू
23-Nov-2022 6:42 PM
लारा की कोयला ढुलाई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 नवंबर। सोमवार को गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड एवं चन्दन कुमार मण्डल, निदेशक (वाणिज्यिक) एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा तलाईपल्ली कोयला खदान से लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन को एमजीआर ट्रैक के माध्यम से कोयला ढुलाई  का शुभारंभ किया गया।

इस सेवा के प्रारम्भ होने से लारा स्टेशन को पर्यावरण-हितैषी के माध्यम से विद्युत उत्पादन के लिए आवश्यक कोयला आसानी से मिलेगा।  जिससे लारा परियोजना की 7 से 8 मिलीयन मैट्रिक टन वार्षिक कोयला आवश्यकता की पूर्ति पूरी होगी।

प्रारम्भ में रोजाना 2 रैक कोयला की आपूर्ति रहेगी,  जैसे ही कोयला के उत्पादन में वृद्धि होने लगेगी धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ते हुए 5 से 6 रैक तक जाएगी ।

ज्ञात हो कि एनटीपीसी-लारा स्टेशन की वर्तमान स्थापित क्षमता 1600 मेगावाट है। इसमें से छत्तीसगढ़ राज्य को 50 प्रतिशत बिजली यानि कि 800 मेगावाट की आपूर्ति की जा रही है, जो कि छत्तीसगढ़ राज्य की विद्युत जरूरत को पूरा करने में मददगार होगी।

कोयला ढुलाई के शुभारंभ अवसर पर अश्विनी कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय कार्यकारी नेदेशक (पश्चिमी क्षेत्र-प्प् एवं प्रचालन सेवाएँ), पार्थ मजूमदार, क्षेत्रीय कार्यकारी नेदेशक (कोयला खनन), दिवाकर कौशिक, परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी लारा), एस के राय, परियोजना प्रमुख (तलाईपली), नीरज जलोटा, परियोजना प्रमुख (दुलंगा) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित थे।

लारा स्टेशन के  इस ऐतिहासिक  क्षण पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए  दिवाकर कौशिक, परियोजना प्रमुख लारा ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कडी मेहनत एवं लगन से भविष्य में लारा परियोजना को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपील की। इस अवसर पर अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजीव रंजन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन),  समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना उन्निमाण),   विजेंदर सिंह, सहायक कमांडेंट (सीआईएसएफ),  विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ कर्मचारीगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news