सरगुजा

इस बड़े टूर्नामेंट में मनोरंजन के साथ खेल को और बेहतर करने का मिलता है मौका- सिंहदेव
23-Nov-2022 8:14 PM
इस बड़े टूर्नामेंट में मनोरंजन के साथ खेल को और बेहतर करने का मिलता है मौका- सिंहदेव

कला केंद्र में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में हर रोज दिख रहा रोमांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 नवंबर।
नगर के कला केंद्र मैदान में इन दिनों ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता मां महामाया कप 2022 सीजन फोर का रोमांच देखने को मिल रहा है। सुबह नौ बजे से लेकर शाम तक देश के अलग-अलग शहरों की टीमों के बीच हार-जीत का रोचक संघर्ष देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंच रहे हैं। 

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव भी कला के गृह मैदान पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि इस बड़े टूर्नामेंट में जहां 32 टीमों ने हिस्सा लिया है वही कई नेशनल लेवल के खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में पहुंचे हैं। बाहर की अच्छी टीमों को देखकर खेल को सुधारने का मौका मिलता है यही नहीं नगर वासियों के मनोरंजन के साथ-साथ यहां के खिलाड़ी बाहर के बड़े खिलाडिय़ों को देखकर खेल को और बेहतर करने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष व ननि के लोक निर्माण प्रभारी शफी अहमद,दुतेंद्र मिश्रा, मोहम्मद इस्लाम सहित अन्य मौजूद थे।

अंबिकापुर के कला केंद्र मैदान में छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक इनामी राशि वाली मां महामाया कप अखिल भारतीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन - चार का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों के अलावा ओडिशा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों की लगभग 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

प्रतियोगिता का रोमांच इसलिए है कि इसमें पुरस्कारों की बौछार की गई है। विजेता टीम को तीन लाख 51 हजार नकद, उपविजेता टीम को एक लाख 51 हजार नकद के अलावा व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भी नकद राशि और मेडल, शील्ड से सम्मानित किया जा रहा है। इसके अलावा दर्शकों के लिए भी कई रोचक नकद पुरस्कार रखे गए हैं। कोई भी दर्शक यदि मैदान के बाहर मारे गए बाल पर कैच लेता है तो उसे तत्काल नकद इनाम भी दिया जा रहा है। मैच में हैट्रिक और अर्धशतक लगाने वाले खिलाडिय़ों को भी तत्काल नकद राशि दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news