बस्तर

ऑनलाइन वीडियो गेम खरीदने के नाम पर ठगी
23-Nov-2022 9:43 PM
ऑनलाइन वीडियो गेम खरीदने के नाम पर ठगी

राजस्थान से बंदी, 1 लैपटॉप-9 सिम भी बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 नवंबर।
जुलाई  में एक युवती ऑनलाइन में वीडियो गेम खरीदने के चक्कर में लाखों रुपए ठगी का शिकार हो गई। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के 4 माह बाद आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि जुलाई 2022 में प्रार्थीया मुकेश्वरी शोरी को अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से कॉल करके ओएलएक्स से वीडियो गेम खरीदने का झांसा देकर प्रार्थीया मुकेश्वरी शोरी के बैंक खाते से अपने खाते में अलग-अलग किस्त में 1,43,105/-रूपये का ठगी किया गया। प्रार्थीया मुकेश्वरी शोरी के रिपोर्ट पर मोबाईल धारक एवं खाता धारक के विरुद्ध थाना कोतवाली में ठगी (धारा 420 भादवि0,66-डी आईटी एक्ट) का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। 

जांच के दौरान आरोपी के बैंक खातो की जांच एवं मिले साक्ष्यों के आधार पर संदेही जिला जयपुर राजस्थान में मिलने पर निरीक्षक जितेन्द्र कोसले, तारीक हरीश के नेतृत्व में टीम गठित कर राजस्थान भेजा गया। टीम के द्वारा जयपुर में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम मातादीन यादव निवासी जिला जयपुर का होना बताया। जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा प्रार्थीया मुकेश्वरी शोरी को मोबाईल फोन के माध्यम से ओ.एल.एक्स. से वीडियो गेम खरीदने का झांसा देकर 1,43,105/- रूपये की ठगी करना स्वीकार किया। 

आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर, जगदलपुर लाया गया, जिसे रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है। आरोपी मातादीन यादव जो मुलत: राजस्थान जयपुर का निवासी है। जिससे पूछताछ पर बताया कि इसके द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से अपने आप को आर्मी का जवान हूं कहकर ओ.एल.एक्स. पर अपलोड किये गये वीडियो गेम बेचने का विज्ञापन देखकर वीडियो गेम खरीदने है कहकर प्रार्थीया से बातचीत कर उन्हे अपने झांसे में लिया और अलग-अलग किस्तो में प्रार्थीया फोन-पे, गुगल-पे के माध्यम से कुल 1,43,105/-रूपये अपने खाते में जमा करवाकर ठगी करना स्वीकार किया है।  आरोपी के पास से 1 मोबाईल, 9 एटीएम कार्ड व 1 लैपटॉप बरामद किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news