बस्तर

प्रेमिका को जलाने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
23-Nov-2022 9:46 PM
प्रेमिका को जलाने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

अस्पताल में लगी पुलिस सुरक्षा, दोनों परिवार के लोग मौजूद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 नवंबर।
बस्तर थाना क्षेत्र के कोलचूर के जंगल में मंगलवार की दोपहर एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना में जहां दोनों घायलों को मेकाज लाया गया। घटना के बाद अस्पताल में दोनों परिवार के लोग आ पहुंचे, वहीं हालत को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा भी तैनात भी कर दिया गया है। युवती की खराब हालत को देखते हुए उसे रेफर करने की बात भी कही जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए युवती ने बताया कि मंगलवार को कोलचूर के जंगल में दोनों के बीच विवाद होने के कारण युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया, जिसके बाद युवक ने अपने एक दोस्त की मदद ली, जहां घायलों को मेकाज लाया गया है।

घायल युवती ने यह भी बताया कि वह लडक़े से बात नहीं करना चाहती थी, जिसे लेकर वह कई दिनों से उसे बता रही थी, लेकिन मंगलवार को युवक युवती को लेने के लिए हॉस्टल आया और उसे लेकर कोलचूर के जंगल ले गया, जहां विवाद होने के बाद युवक ने उसे जलाने के साथ ही खुद को भी आग लगा दिया।

घायलों को उपचार के लिए मेकाज के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, वहीं घटना की जानकारी लगने के बाद दोनों परिवार आ पहुंचे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि युवक व युवती पहले से परिचित थे, वही बातचीत करने के लिए दोनों गए हुए थे, वहीं किसी बात को लेकर युवक ने युवती को आग लगा दिया, दोनों परिवारों के आने के बाद स्थिति खराब न हो, इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बस्तर थाना में धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं युवती की खराब हालत को देखते हुए परिजन उसे रायपुर रेफर करने की बात कह रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news