बस्तर

दो दिन बाद मिली शबरी नदी में डूबे बैंक कर्मी की लाश
23-Nov-2022 10:00 PM
दो दिन बाद मिली शबरी नदी में डूबे बैंक कर्मी की लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा,  23 नवंबर।
कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक कोंटा में कैशियर के पद पर पदस्थ कर्मचारी सोमवार को शबरी नदी में डूब गया था। दो दिन बाद नदी में उसकी लाश मिली।

कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट बैंक कोंटा में कैशियर के पद पर पदस्थ कर्मचारी तिरुपतिराव घर से सोमवार को सुबह करीब 8.30 बजे शबरी नदी में स्नान करने करने गया था। नहाते समय बहाव के कारण गहरे पानी में डूब गया । स्थानीय लोगो की सूचना पर जुटी भीड़ तथा कोंटा पुलिस ने शव की तलाश करीबन दिन रात लगातार 56 घंटे शव की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

 प्रशासन ने शव को तलाशने मंगल व बुधवार को एसडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर दो दिनों तक तलाश की किंतु सफलता नहीं मिली। बुधवार को कोंटा से गांधी चौक घाट से लगभग 4 किमी की दूरी पर आंध्र के चिंतुर के बिर्ज के समीप तिरुपतिराव का शव सबरी में तैरता मिला । जिस पर मौके पर भीड़ जुट गई । सूचना पा कर पहुंची  पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

तिरुपतिराव के परिवार आंध्र प्रदेश के जिला बोब्बिली विजयनगरम से लगभग 400 किमी तय कर कोंटा पहुंचने के बाद लगभग अपने बेटे के शव को देखने के लिए लगभग 56 घंटे तक इंतजार करना पड़ा । नदी घाट के में परिजनों को दिन रात 56 घंटे इंतजार पड़ा । वह एक एक पल परिजनों के लिए भारी रहा । कोंटा से लगभग कैशियर की घर की दूरी 400 किमी की दूरी होने के कारण परिजनों ने पोस्टमार्टम के पश्चात नगर वासियों के साथ कोंटा में ही अंतिम संस्कार किया । 

सरल व शांत स्वभाव व्यवक्तित्व के धनी थे

कोंटा स्टेट बैंक में सेवाएं दे रहे थे तिरुपतिराव सरल एवम शांत स्वभाव के धनी थे। उनके सबरी में डूबने के खबर के बाद कोंटा नगर में शोक की लहर छा गई। मंगलवार को कोंटा के सभी व्यापारी प्रतिष्ठाने स्वत: स्फूर्त बंद रखा ।


अन्य पोस्ट