बस्तर

ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने बस्तर के डॉ. मूर्ति
23-Nov-2022 10:02 PM
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने बस्तर के डॉ. मूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा,  23 नवंबर।
  ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस (्रढ्ढञ्जष्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मुस्ताक अहमद ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के तिब्बी कांग्रेस के गठन को मंजूरी दी, जिसमें बस्तर के यूनानी चिकित्सक डॉ. बी प्रकाश मूर्ति को आगामी 3 वर्षों के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश का ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया ।

नई दिल्ली से जारी अपने पत्र व सर्टिफिकेट में डॉ. मूिर्त के नेतृत्व में यूनानी चिकित्सा पद्धति के छ ग प्रदेश में बेहतर विकास के लिए कार्य किये जाने की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर डॉ. मूर्ति ने कहा ये बस्तर के लिए गौरव की बात है कि ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारणी ने छ.ग. प्रदेश में यूनानी चिकित्सा की बेहतरी के लिए मुझे चयनित किया। इस संगठन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो तक आसानी से यूनानी चिकित्सा पद्धति पहुंचे इस दिशा में प्रयास किया जाएगा, अधिक से अधिक लोगों को इससे जोडऩे का प्रयास किया जाएगा,यूनानी चिकित्सा के नए औषधालय ,स्वास्थ्य केंद्रों में नए पद, नए यूनानी कॉलेज का निर्माण आदि की मांग शासन से की जाएगी साथ ही यूनानी चिकित्सा के राष्ट्रीय सेमिनार आदि आयोजनों के माध्यम से प्रदेश में यूनानी चिकित्सा को लोकप्रिय व  जनसामान्य की चिकित्सा बनाने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर समस्त प्रदेश भर के यूनानी चिकित्सको ,शुभचिंतकों ने डॉ. मूर्ति को बधाई दी एवं बेहतर कार्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।


अन्य पोस्ट