दुर्ग

दहेज प्रताडऩा: पत्नी को घर से निकाला, जिपं सदस्य के खिलाफ जुर्म दर्ज
23-Nov-2022 10:46 PM
दहेज प्रताडऩा: पत्नी को घर से निकाला, जिपं सदस्य के खिलाफ जुर्म दर्ज

ससुरालियों से परेशान 5 माह से मायके में रह रही पीडि़ता 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 नवंबर।
तीन साल पहले हुए विवाह में दहेज लोभ और पति का अन्य महिला से प्रेम की वजह से लगातार प्रताडऩा झेल रही पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो ससुरालियों ने उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया। अपनी दो साल की बच्ची को लेकर मायके की शरण में आई महिला ने ननद,  सास, ससुर और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

महिला थाना से मिली जानकारी के मुताबिक रूचि कुमारी का ग्राम रघौली पोस्ट माउरबोझ थाना घोसी जिला मऊ निवासी पंकज भारती से विवाह हुआ। पंकज पेशे से प्रापर्टी डीलर और जिला पंचायत सदस्य है। उनके वैवाहिक दाम्पत्य जीवन से 2 वर्ष की एक पुत्री भी है। विवाह के बाद से ही पति पंकज, ससुर विजय चन्द्र, सास कमलावती और ननद सरिता देवी के द्वारा दहेज की मांग कर रूचि को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाता रहा। दबाव बढऩे पर रूचि के चाचा रविन्द्र प्रसाद ने पंकज को डेढ़ लाख व भाई सुजीत द्वारा 50 हजार रूपये देकर उनकी मांग पूरी की गई है परंतु ससुराल वाले और सामान की मांग करने लगे और गाली गलौज कर रूचि से आए दिन मारपीट की जाती। 

रूचि ने पुलिस को बताया कि किसी नूतन नाम की विवाहित महिला से पंकज का अवैध संबंध चल रहा है जिसके चलते नूतन के पति ने उसे छोड़ दिया है। पंकज रात रात भर रूचि के सामने नूतन से फोन पर बात करता रहा। 

एक दिन रूचि का मोबाइल छीन पंकज ने तोड़ दिया और नूतन ने धमकी दी कि तू अपने पति को छोड़ दे। विरोध करने पर ससुराल वालों ने रूचि का गला दबाते हुए जान से मारने की धमकी दे घर से निकाल दिया। 5 जून 2022 से रूचि भिलाई अपने मायके में रह रही है। 

दूसरी तरफ पंकज ने  न्यायालय में जब तलाक का आवेदन लगा दिया, तब रूचि ने महिला थाना सेक्टर-6 में शिकायत दर्ज करवायी जिसकी काउंसलिंग पर उसके पति एवं ससुराल वाले उपस्थित नहीं हुए। पुलिस ने आरोपी पति, ससुर, सास व ननद के खिलाफ धारा 34 व 498-ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news