धमतरी

पार्षदों का हंगामा, अपने ही फैसले पर अध्यक्ष का यू-टर्न
24-Nov-2022 2:47 PM
पार्षदों का हंगामा, अपने ही फैसले पर अध्यक्ष का यू-टर्न

कुरुद नगर पंचायत में हंगामेदार रही परिषद की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 नवंबर।
कुरूद नगर पंचायत परिषद के बैठक में विपक्ष एवं सत्तापक्ष के कुछ वरिष्ठ पार्षदों की तथ्यात्मक दलील से उपजे हंगामे के बाद, जिम्मेदार पदाधिकारी एवं अधिकारियों ने गलती स्वीकारते हुए, बस स्टैंड के पास बन रही दो दुकानों का काम बंद कराने, एवं एक नई कालोनी के लिए जारी कुछ एनओसी को रद्द करने सहित कुछ और मुद्दे पर यू-टर्न  लेते हुए भविष्य में परिषद की सहमती से काम होने का भरोसा दिलाया। 

बुधवार को नगर पंचायत के सभाहाल में परिषद की बैठक हुई, जिसमें शासन को भेजे जाने योग्य विकास योजनाओं के प्रस्ताव और नगर हित के होने वाले कामों के बारे में चर्चा की गई। वरिष्ठ पार्षद भानु चंद्राकर, मनीष साहू,रजत चन्द्राकर ने परिषद की सहमती बैगर बिजली आफिस के पास बनाई जा रही अवैध दुकान निर्माण का मुद्दा उठाया। 

देवव्रत साहू, डुमेश साहू ने अमृत विहार एवं एक नई कालोनी के लिए जारी एनओसी पर आपत्ति की। कुछ पार्षदों ने चौपाटी दुकानों के नामांतरण प्रकरणों का विरोध करते हुए इसे नियम विरुद्ध बताया। वार्ड क्रमांक 9 के गौठान में बने सामुदायिक भवन परिसर में बनाए जा रहे कृष्णकुंज का विरोध हुआ, 65 लाख ? से बनाने वाले अग्रसेन सांस्कृतिक भवन के लिए उपयुक्त स्थल चयन के लिए एक समिति बनाई गई है। 

बैठक में कुछ सीनियर पार्षदों ने इस बात पर चिंता जताई कि जिन लोगों ने आगामी पच्चीस साल तक नगर को पेयजल की चिंता से मुक्त कराने का भरोसा दिला करोड़ों की लागत से जल प्रदाय का सिस्टम बनाया है। वही आज अपने वार्ड में 15 वें वित्त की राशि से पानी टंकी बनवाना चाह रहे हैं। निर्माण कार्य की घटिया गुणवत्ता सहित कुछ और बिन्दुओं पर सदस्यों ने बेबाकी से अपनी बात रखी।  

करीब तीन घंटे चली हंगामेदार बैठक के बाद अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि जन भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने अधिकारियों से हुई चूक की वजह से लिए गए कुछ निर्णय को वापस लेने एवं गलत दस्तावेज पेश कर हासिल की गई एनओसी को रद्द कर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news