महासमुन्द

अक्टूबर से दिसम्बर के लिए खाद्यान्न का अतिरिक्त आबंटन मिला, वितरण नि:शुल्क
24-Nov-2022 2:55 PM
अक्टूबर से दिसम्बर के लिए खाद्यान्न का अतिरिक्त आबंटन मिला, वितरण नि:शुल्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 नवंबर।
शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डो में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जारी अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं नि:शक्तजन राशनकार्डो हेतु माह अक्टूबर 2022 से दिसम्बर 2022 तक नियमित एवं अतिरिक्त आबंटन के खाद्यान्न का वितरण नि:शुल्क करने के निर्देश दिए गए हंै।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा जिले में संचालित उचित मूल्य की दुकानों में आबंटन अनुरूप चावल का भण्डारण कराया जा रहा है। संचालनालय खाद्य द्वारा जारी पात्रता पत्रक के अनुसार माह नवम्बर 2022 में जिले में प्रचलित राशनकार्ड धारियों में माह नवम्बर 2022 का सामान्य आबंटन सहित माह अक्टूबर 2022 एवं नवम्बर 2022 के अतिरिक्त चावल का आबंटन मिलाकर अंत्योदय राशनकार्डधारियों को कुल चावल की पात्रता 01 सदस्य वाले राशनकार्ड में 45 किलो चावल, 02 सदस्य वाले राशनकार्ड में 55 किलो चावल, 03 सदस्य वाले राशनकार्ड में 65 किलो चावल, 04 सदस्य वाले राशनकार्ड में 75 किलो चावल, 05 सदस्य वाले राशनकार्ड में 85 किलो चावल, 06 सदस्य वाले राशनकार्ड में 95 किलो चावल, 07 सदस्य वाले राशनकार्ड में 105 किलो चावल, 08 सदस्य वाले राशनकार्ड में 115 किलो चावल, 09 सदस्य वाले राशनकार्ड में 125 किलो चावल एवं 10 सदस्य वाले राशनकार्ड में 135 किलो चावल नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है।

 वहीं प्राथमिकता राशकार्डधारियों को 01 सदस्य वाले राशनकार्ड में 15 किलो चावल, 02 सदस्य वाले राशनकार्ड में 30 किलो चावल, 03 सदस्य वाले राशनकार्ड में 50 किलो चावल, 04 सदस्य वाले राशनकार्ड में 60 किलो चावल,  05 सदस्य वाले राशनकार्ड में 75 किलो चावल,  06 सदस्य वाले राशनकार्ड में 90 किलो चावल,  07 सदस्य वाले राशनकार्ड में 105 किलो चावल, 08 सदस्य वाले राशनकार्ड में 120 किलो चावल, 09 सदस्य वाले राशनकार्ड में 135 किलो चावल एवं 10 सदस्य वाले राशनकार्ड में 150 किलो चावल नि:शुल्क प्रदाय किया जा रहा है।

इसी प्रकार माह दिसम्बर 2022 में जिले में प्रचलित अंत्योदय राशनकार्डधारियों को माह दिसम्बर 2022 का सामान्य आबंटन एवं अतिरिक्त आबंटन को मिलाकर कुल चावल की पात्रता 01 सदस्य वाले राशनकार्ड में 40 किलो चावल,  02 सदस्य वाले राशनकार्ड में 45 किलो चावल, 03 सदस्य वाले राशनकार्ड में 50 किलो चावल, 04 सदस्य वाले राशनकार्ड में 55 किलो चावल, 05 सदस्य वाले राशनकार्ड में 60 किलो चावल, 06 सदस्य वाले राशनकार्ड में 65 किलो चावल, 07 सदस्य वाले राशनकार्ड में 70 किलो चावल, 08 सदस्य वाले राशनकार्ड में 75 किलो चावल, 09 सदस्य वाले राशनकार्ड में 80 किलो चावल एवं 10 सदस्य वाले राशनकार्ड में 85 किलो चावल नि:शुल्क प्रदाय किया जाएगा। 

वहीं प्राथमिकता राशनकार्ड धारियों को 01 सदस्य वाले राशनकार्ड में 10 किलो चावल, 2 सदस्य वाले राशनकार्ड में 20 किलो चावल, 03 सदस्य वाले राशनकार्ड में 35 किलो चावल, 04 सदस्य वाले राशनकार्ड में 40 किलो चावल, 05 सदस्य वाले राशनकार्ड में 50 किलो चावल, 06 सदस्य वाले राशनकार्ड में 60 किलो चावल, 07 सदस्य वाले राशनकार्ड में 70 किलो चावल, 08 सदस्य वाले राशनकार्ड में 80 किलो चावल, 09 सदस्य वाले राशनकार्ड में 90 किलो चावल एवं 10 सदस्य वाले राशनकार्ड में 100 किलो चावल नि:शुल्क प्रदाय किया जाएगा।

राज्य शासन के आदेश के मुताबिक माह अक्टूबर 2022 के लिए जारी अतिरिक्त चावल का आबंटन को माह नवम्बर 2022 में हितग्राहियों को प्रदाय किया जा रहा है। अन्य राशन सामग्री नमकए शक्करए केरोसिन एवं अनुसूचित क्षेत्रों में चना की माहवार पात्रतानुसार अनुसार ही वितरण किया जा रहा है।      

जिन हितग्राहियों को इस माह में माह अक्टूबर 2022 का अतिरिक्त चावल प्राप्त नहीं हुआ है वे माह के अंत तक उचित मूल्य की दुकान से अतिरिक्त चावल प्राप्त कर सकते हैं। उचित मूल्य दुकान से संलग्न राशनकार्डधारी दुकान में उपलब्ध वितरण सूची में शासन द्वारा निर्धारित कार्डवार चावल की पात्रता का अवलोकन कर सकते हैं। आबंटित खाद्यान्न के व्यवपर्तन एवं दुरूपयोग को रोकने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खाद्य विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा खाद्यान्न वितरण की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। दुकानदारों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के प्रावधानों के तहत् कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news