दुर्ग

आयुक्त ने पदभार ग्रहण करते ही शहर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
24-Nov-2022 3:52 PM
आयुक्त ने पदभार ग्रहण करते ही शहर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

ग्राहक बनकर दुकान में शक्कर-चावल की खरीददारी करने भी पहुंचे, पॉलीथिन यूज नहीं करने समझाईश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 नवंबर।
नगर निगम के चलते शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और बाहरी तथा आंतरिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ निरीक्षण करने वार्डो में पहुँचे। इसी क्रम में बुधवार को नगर निगम आयुक्त ने शहर के 23, 24 एवं 25 वार्डों का भ्रमण कर स्वच्छता का जायजा लिया। 

उन्होंने शहर के मुख्य सडक़ों का निरीक्षण किया गुरुद्वारा रोड पर सहित वार्डो के अंदुरुनी क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए नाली की सफाई वय व्यवस्था देखी। उन्होंने भ्रमण के दौरान सुपर वाइजर को सख्त चेतावनी दिए कि वर्किंग समय मे फोटो ग्रुप में शेयर करने को कहा। सडक़ किनारे से बिल्डिंग मटेरियल को हटवाने के निर्देश दिए। आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने क्षेत्र के सभी बाहरी तथा आंतरिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

 निरीक्षण के दौरान किराना दुकान में शक्कर व चावल लेने ग्राहक बनकर दुकान पहुँचे निगम प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने दुकानों में पॉलीथिन यूज नहीं करने की समझाइस दी। उसके बाद उन्होंने अन्य जगहों तक किए जा रहे सफाई कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्वंय खड़े रहकर साफ सफाई करवाई। निगम द्वारा।जिसका निगम आयुक्त 2 दोनों से लगातार शहर का दौरा कर जायजा ले रहे है। जिसमें आयुक्त द्वारा नाले का भी निरीक्षण किया गया। इसके अलावा चौक चौराहों पर भी निरीक्षण किया और इसके संबंध में वहां के लोगों से वार्ता भी की और स्थिति का जायजा भी लिया। कहा जिस तरह से हम अपने घर को स्वच्छ रखने में प्रबंधन करते है और जिम्मेदारी से काम करते है।ठीक उसी तरह शहर को सुंदर व स्वच्छ रखने में भी हमें अपनी जनभागीदारी भी बहुत जरूरी है। शहर को स्वच्छ रखने में निगम प्रशासन का सहयोग करें ताकि हमारा नगर स्वच्छता में अव्वल बने। इसके उपरांत वार्डों के आंतरिक क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। 

आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि शहर की स्वच्छता को बरकरार रखना प्रथम कार्य है। साथ ही नगर निगम द्वारा संचालित अन्य व्यवस्थाओं को भी सृदढ़ रखना बेहद जरुरी है। शहर भ्रमण के दौरान जिस वार्डों से संबंधित समस्या सामने आती है। उसको तत्काल प्रभाव से कार्रवाई  करने के लिए मौके पर ही संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को निर्देशित किया गया। 

न्होंने कहा कि बाजार शहर के चौक चौराहों पर आवागमन में बाधित अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करें, साथ ही वार्डों के भीतरी क्षेत्र में नाली के ऊपर अतिक्रमण करने वालो को भी नोटिस देकर सख्त कार्रवाई करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news