दुर्ग

राज्य स्तरीय अंडर-9 शतरंज चयन स्पर्धा 5 से राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 4 खिलाडिय़ों का चयन
24-Nov-2022 3:54 PM
राज्य स्तरीय अंडर-9 शतरंज चयन स्पर्धा   5 से राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए 4 खिलाडिय़ों का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 नवंबर।
प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा रमेश चंद्र फाउंडेशन के सहयोग से आगामी 5 दिसंबर से दो दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर 9 बालक एवं बालिका शतरंज चयन स्पर्धा का आयोजन दुर्ग के जलाराम सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन के द्वितीय तल में किया गया है। प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे एवं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा में चयनित खिलाडिय़ों को रमेश चंद्र फाउंडेशन द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा तथा भाग लेने वाले समस्त खिलाडिय़ों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। स्पर्धा में कुल 5 चक्र खेले जाएंगे। स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय नियम के आधार पर स्विस लींग पद्धति से खेली जाएगी। 

 स्पर्धा में दो बालक एवं दो बालिका इंदौर में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित 35 वां नेशनल अंडर 9 चेस चैंपियनशिप के लिए राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्पर्धा के चीफ आर्बिटर अनीस अंसारी एवं डिप्टी आर्बिटर मिथिलेश बंजारे होंगे।  स्पर्धा में प्रवेश हेतु खिलाड़ी राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खूंटे (79871 30326), अनीस अंसारी( 62619 80179), राकी देवांगन, मिथिलेश बंजारे (62650 79866) तुलसी सोनी एवं  ईश्वर सिंह राजपूत ( 7999636611) से संपर्क कर सकते हैं। भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। स्पर्धा में प्रवेश की अंतिम तिथि 1 दिसंबर तक है ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news