महासमुन्द

ओवरब्रिज सजधज कर तैयार, सीएम का इंतजार चौक-चौराहे पर सरायपाली को जिला बनाने की चर्चा भी जारी
24-Nov-2022 4:23 PM
ओवरब्रिज सजधज कर तैयार, सीएम का इंतजार  चौक-चौराहे पर सरायपाली को जिला बनाने की चर्चा भी जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,24 नवंबर।
महासमुंद जिले में मुख्यमंत्री, ओवरब्रिज और सरायपाली का मुद्दा जगह-जगह चर्चा में हैं। हर रोज शहर समेत गांवों की आबादी अखबारों में मुख्यमंत्री के जिले में आगमन की खबरें तलाश रहे हैं। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि उनके आते ही दुल्हन की तरह सजधज कर खड़ी ओवरब्रिज जनता को सौंप दिया जाएगा और सरायपाली को भी नया जिला घोषित कर दिया जाएगा। 

महासमुंद के लोगों का मानना है कि राज्य सरकार पूरे 36 जिलों के साथ शासन करेंगे। इसके लिए हाल ही में सारंगढ़ को जिला घोषित कर दिया है। सरायपाली को भी 24 सालों से जिला बनाने की मांग क्षेत्र के लोग कर रहे हैं। हालांकि जिला निर्माण को लेकर अभी तक सरायपाली में कोई धरना प्रदर्शन, सामूहिक मांग पत्र, आंदोलन आम नागरिकों ने नहीं किया है। फिर भी जिला बनने की घोषणा के बाद सरायपाली क्षेत्रवासियों को 30 वर्ष पुरानी मांग को पुन: बल मिला है। 

गौरतलब है कि एक माह पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बसना विधानसभा के ग्राम गढफ़ुलझर पहुंचे थे। उस समय उम्मीद की गई थी कि सरायपाली को जिला बनाये जाने की घोषणा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरायपाली को जिला बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसी अथवा भाजपाईयों में से कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। बावजूद इसके चौक-चौराहों पर सरायपाली को जिला बनाने जैसी मुद्दे पर चर्चा जोर-शोर से जारी है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news