दुर्ग

हमे महापुरुषों को पहचानना चाहिए-श्रीश्वरी देवी उतई में दिब्य प्रवचन का आठवां दिन दुर्ग लोकसभा के सांसद शामिल हुए
24-Nov-2022 4:31 PM
हमे महापुरुषों को पहचानना चाहिए-श्रीश्वरी देवी  उतई में दिब्य प्रवचन का आठवां दिन दुर्ग लोकसभा के सांसद शामिल हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दुर्ग, 24 नवंबर।
  ग्रामीण विधानसभा। दशहरा मैदान उतई में आयोजित पन्द्रह  दिवसीय दिव्य दार्शनिक प्रवचन के आठवे दिन जगद्गुरू  कृपालु महाराज की प्रमुख प्रचारिका श्रीश्वरी देवी ने महापुरूष और भगवान में भेद बताते हुए कहा कि महापुरूष और भगवान मे कोई भेद नहीं है। 
 

जब कोई जीवात्मा परमात्मा को प्राप्त करके महात्मा बन जाता है। तो भगवान अपनी सारी शक्ति अपना सारा ज्ञान उस महात्मा को प्रदान कर देते है। अतएव जो शक्तिया जो ज्ञान भगवान के पास है। 
 

वही सारी शक्ति सारा ज्ञान महापुरूषों के पास। अतएव महापुरूष और भगवान में कोई भेद नहीं। भागवत में भगवान कहते हैं। शिक्षक को कभी भी जानना या अनादर नहीं करना चाहिए। आचार्य अर्थात गुरू को मुझे  जानों मैं ही तुम्हारे गुरू के रूप मे हुं । 
  मुझमें और गुरू में अर्थात महापुरूष में कोई मतभेद मत मानो। इसलिए जैसी भक्ति भगवान के प्रति हो वैसी ही भक्ति गुरू के प्रति भी होना चाहिए। गुरु की भक्ति को श्रेष्ठ बताते हुए दीदी ने कहा कि भगवान तो अपने कानून में बंधे हैं।   वो कहते है निर्मल मन जन सो मोडी पावा। लेकिन हमारा मन तो अभी मलिन है, और जब तक ये मन निर्मल नहीं हो जाता हम ईश्वर प्राप्ति नहीं कर सकते। अत: शिष्य अत:करण (मन) की शुद्धि के पश्चात् वो दिव्य प्रेम दिव्य शक्ति भी गुरू  प्रदान करता है।
 

अतएव गुरु का स्थान सबसे ऊँचा माना गया हैं।मायातीत महापुरूषों के मायापूर्ण कार्यो का रहस्य बताते हुए उन्होंने कहा कि महापुरुष जीव कल्याण के लिए अपनी योगमाया शक्ति से माया के कार्य करते है।   भीतर से तो परम् विरक्त होते हैं। किन्तु बाहर से वो केवल एक्टिंग में माया के कार्य करते हैं। जैसे फिल्मों में कलाकार अनेक प्रकार के किरदार निभाते हुए भीतर से भी अपने आप को नहीं भुलते ।

 ऐसे ही महापुरूष भी अपनी पर्सनॉलिटी में रहते हुए बाहर से माया के कार्यों की केवल एक्टिंग करते हैं। इसलिए हमें महापुरुष को पहचानना चाहिए। जैसे ध्रुव, प्रहलाद, अम्बरीष, पृथु ने भगवत् प्राप्ति के पश्चात् भी करोड़ो वर्षो राज्य किया माया के कार्य भी किये।
उतई में आयोजित प्रवचन के आठवे दिन दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए। इस अवसर पर नगर पंचायत उतई के अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, सांसद प्रतिनिधि रोहित साहू, कमलेश गजपाल, केसरी साहू, बी के बमभोले सहित अन्य भक्तजन शामिल हुए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news