गरियाबंद

बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा का धरना-प्रदर्शन
24-Nov-2022 4:32 PM
बिजली बिल बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा का धरना-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 नवापारा-राजिम, 24 नवंबर
। भाजपा खोरपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर खोरपा बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन किया। बिल बढ़ोतरी के विषय में सरकार को घेरते हुए बस स्टैंड से रैली निकालकर बिजली ऑफि स का घेराव किया।

  यहां राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भाजपाइयों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा राज्य सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल में मीटर रीडिंग के अतिरिक्त सुरक्षा निधि के रुप में हजारों रुपए का बिल थमा दिया गया है। 
 जिससे आम जनता काफ ी आक्रोशित है। राज्य की सत्तारुढ़ दल ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बिजली बिल हाफ  करने का वादा किया था। ठीक इसके विपरीत सुरक्षा निधि के नाम पर अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है, जो कि उचित नहीं है। 
 

भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से सुरक्षा निधि के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूल ने का विरोध करते हुए राज्यपाल से  निवेदन है कि इस विषय का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को सुरक्षा निधि के नाम पर अतिरिक्त राशि वसूलने के आदेश को वापस लेने का मांग रखी। 

 पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू एवं अशोक बजाज ने भूपेश बघेल के बिजली बिल हाफ के वादाखिलाफ ी पर सरकार के दो मुंहे चरित्र को जनता के बीच उजागर किया। सुरक्षा निधि के नाम पर कांग्रेस की सरकार प्रदेश की जनता के जेब में डाका डाल रहे हैं।
  कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नेहरू साहू ने किया। इस दौरान आम नागरिकों ने कार्यक्रम में शामिल होकर भाजपा नेताओं को अपने भारी भरकम बिल दिखाकर धरना का समर्थन किया। 

 इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बाजाज, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, हृदय राम साहू, इंद्र कुमार साहू, राघवेंद्र साहू, महामंत्री नेहरूलाल साहू, माधव प्रसाद मिरी, मनीष साहू, पुष्पा देवी साहू, राजेश्वरी चंद्राकर, चंद्रकांत सोनकर, बिहारी साहू, नंदनी साहू, नरेंद्र साहू, तुलाराम साहू, कृष्ण कांत नामदेव, प्रकाश नामदेव, रेखा बघेल, जानकी साहू, कुलेश्वर साहू, मानसिंह साहू, संध्या नामदेव, देवकी साहू, अंबिका कोसले, दिनेश्वरी साहू, दमयंती साहू अनीता पांडे, अनिल साहू, गैंदू पटेल, महेश सोनवानी, यशवंत साहू, हरीश वर्मा, घनश्याम वर्मा, नरहरी, लोकनाथ साहू, हरीश साहू, टोसन साहू, रवि वर्मा, टेटकू राम विश्वकर्मा, माधव साहू, सोमनाथ यादव, प्रशांत ठाकुर, मुकेश बंजारे, लिकेश्वर रीगरी सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news