दुर्ग

छात्रावास निर्माण में गुणवत्ता का रखें पूरा ध्यान
24-Nov-2022 4:50 PM
छात्रावास निर्माण में गुणवत्ता का रखें पूरा ध्यान

छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष वर्मा ने किया छात्रावासों का निरीक्षण 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दुर्ग, 24 नवंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त आरएन वर्मा  ने जिले के छात्रावासों का दौरा किया एवं साथ ही निर्माणाधीन छात्रावास को देखा । 

श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्माणाधीन छात्रावास को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं साथ ही गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने की बात कही। वहीं श्री वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार द्वारा सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए शिक्षा और विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  श्री वर्मा द्वारा महिला ओबीसी  छात्रावास नेहरू नगर भिलाई एवं प्रोफेसर कॉलोनी कातुल बोर्ड  रोड भिलाई पिछड़ा वर्ग छात्रावास पुरुष का निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

  श्री वर्मा दुर्ग के प्रयास हॉस्टल गए एवं वहां की व्यवस्था का निरिक्षण किया। उन्होंने छात्रावास अधीक्षक से प्रयास में रह रहे अध्ययनरत छात्रों के दिनचर्या उनके खान पान और शिक्षा की जानकारी ली। बालिका छात्रावास में सुरक्षा और स्वास्थ्य वातावरण निर्मित रहे इसके लिए उन्होंने अधीक्षक को सतत निगरानी रखने और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रयास छात्रावास में संचालित किचन की व्यवस्था देखी और जरुरी निर्देश दिए।   श्री वर्मा के साथ निरीक्षण के दौरान अनीता डीकाटे  अनुसंधान अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, प्रियंवदा रामटेके सहायक आयुक्त आदिवासी कल्याण विकास विभाग दुर्ग, धीरज बाकलीवाल जी महापौर दुर्ग नगर निगम, निखिल खिचारिया, आदित्य नवरंग एवं छात्रवास निरीक्षक विकास चंद्राकर भवना पांडे, ओपी साहनी छात्रावास प्रभारी आशीष गुप्ता प्रयास लवकुमार वर्मा निरक्षक उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news