बस्तर

कमिश्नर ने किया निर्माणाधीन मक्का प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण
24-Nov-2022 5:23 PM
कमिश्नर ने किया निर्माणाधीन मक्का प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 नवम्बर।
कमिश्नर श्याम धावड़े ने बुधवार को कोंड़ागाँव के ग्राम कोकोड़ी में निर्माणाधीन मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के विकास कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। 
प्लांट एरिया में मैप के आधार पर निर्माण की जाने वाली प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन किए। कमिश्नर ने प्लांट में विद्युत, पानी सहित अन्य आवश्यक संसाधनों के सम्बंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान प्लाण्ट के प्रबंधक संचालक ने बताया कि वर्तमान में प्लांट में सभी ड्राइंग डिजाइनिंग कार्य पूर्ण कर स्टॉफ तथा कर्मचारियों हेतु शेड एवं रहने हेतु अस्थाई आवास की व्यवस्था की गयी है। बॉयलर, फर्मेंटेशन स्टेशन तथा ड्रायर सेक्शन में नींव खुदाई का कार्य पूर्णकर फुटिंग निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रॉ मटेरियल तथा मशीनों के पार्ट हेतु ऑर्डर कर दिया गया है। जबकि कुछ मशीनों के पार्ट प्लांट में ही फेब्रीकेट किये जायेंगे, जिसके लिए व्यवस्था की जा रही है। सात महीनों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। जिसकी प्रतिमाह समीक्षा भी समिति द्वारा की जा रही है। प्लांट हेतु सभी आवश्यक अनुमतियां प्राप्त कर ली गयी हैं। 

स्थानीय कामगारों को कार्यों में प्राथमिकता दी जा रही है। जिसके तहत् वर्तमान में 25 से 30 लोगों को प्रतिदिन रोजगार प्राप्त हो रहा है। कुछ दिनों में 24 घण्टे दो से तीन शिफ्टों में कार्यों को संचालित करने हेतु कार्ययोजना तैयार कर आसपास के 150 अधिक लोगों को प्लांट निर्माण कार्यों में शामिल किया जायेगा। जिससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार प्राप्त होंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news