महासमुन्द

नहीं मिल रहा श्रीराम वाटिका में मूलभूत सुविधाओं का लाभ समस्याओं के निराकरण की मांग को संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन
24-Nov-2022 5:25 PM
नहीं मिल रहा श्रीराम वाटिका में मूलभूत सुविधाओं का लाभ  समस्याओं के निराकरण की मांग को संसदीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,24 नवंबर।
महासमुंद शहर के वार्ड तीन श्रीराम वाटिका अयोध्यानगर में वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे कॉलोनीवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी समस्याओं को लेकर कल बुधवार को कालोनीवासी संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। 

इस दौरान ललित कुमार साहू, महेश कुमार ध्रुव, सीता वैष्णव, मंजू वैष्णव, जनकलाल, अनिल ढीढी, डोमन साहू, हृदय भगत, निर्मला देवांगन, नारायण साहू, संध्या टंडन, गोपीचंद निषाद, खेमूराम सोनकर, उपेंद्र सोना, गायत्री साहू, ईश्वर प्रकाश साहू, पप्पू ठाकुर, केवलराम सिन्हा, पायल वैष्णव, आशीष दीवान, आभा साहू, भागवत साहू, घनश्याम साहू, भूमिका वर्मा, रूखमणी साहू, अशोक हिरवानी, हेमंत साहू, मीना ध्रुव, पुरूषोत्तम यादव, अनुसूईया साहू, प्रीतम साहू, रामप्रसाद यादव, लीलाराम साहू, हिरेंद्र साहू आदि ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर बताया कि वे पिछले एक दशक से उक्त कॉलोनी में निवासरत हंै। कॉलोनीवासियों को आज पर्यंत अनिवार्य नागरिक सुविधाएं पानी, नाली, सडक़ व स्थाई विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पाया है। 

लोगों ने श्री चंद्राकर को बताया कि कॉलोनी में दो सौ से अधिक भू खंडधारी है। जिसमें से पचास से साठ परिवार अपना मकान बनाकर निवासरत है और प्रतिवर्ष 10 से 15 परिवार मकान बनाकर निवासरत हो रहे हैं। कॉलोनी में सफाई नहीं होने से गंदगी का आलम रहता है। समुचित नाली की व्यवस्था नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप भी रहता है। यहां निवासरत परिवारों को अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया है। सभी कनेक्शन एक ही ट्रांसफार्मर से दिया जा रहा है जिससे लोड अधिक होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। साथ ही अस्थाई विद्युत कनेक्शन होने के कारण बिजली बिल अधिक आता है। अब तक कॉलोनीवासी अनिवार्य नागरिक सुविधाओं से वंचित है। उन्होंने श्रीराम वाटिका अयोध्यानगर को नियमितिकरण करते हुए मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news