रायपुर

भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पार्सल वैन में कैमिकल लोड, लगी आग
24-Nov-2022 5:50 PM
भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पार्सल वैन में कैमिकल लोड, लगी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 नवम्बर। एलटीटी भुवनेश्वर सुपरफास्ट एक्सप्रेस की पार्सल बोगी में केमिकल बॉक्स में धुएं के साथ लौ उठने के मामले में जीआरपी ने थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसआरपी  धर्मेंद्र सिंह ने दिए जांच के आदेश दिए हैं। जीआरपी ने आग का कारण बने कैमिकल सैम्पल को जांच के लिए एफएसएल जांच में भेजने का फैसला किया है।ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ ले जाना और भेजने पर प्रतिबंध है। ट्रेन के कल रात रायपुर स्टेशन से छूटते समय पार्सल बोगी से धुंआ उठता देखा गया था। हालांकि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि  रेलवे मामले को दबाने में जुटा है।  इसे लेकर तरह, तरह की आशंकाएं जताई जा रही है।

बहरहाल बुधवार रात इसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन में रेलवे स्टेशन में मौजूद  पार्सल आफिस, तकनीकी और आरपीएफ के अधिकारियों की टीम  प्लेटफार्म नंबर 5 में रोके गए ट्रेन के पार्सल वैन पहुंचे। वैन में लोड  दो-तीन कार्टून में आग लगी थी उसे पहले फायर फाइटर सिस्टम से बुझाया गया और लगभग एक दर्जन से अधिक बड़े-बड़े कार्टून बाहर निकाले गए, लेकिन इसके बाद जिन-जिन लोगों ने ये बक्से पकड़े उन सभी के हाथ थोड़ी देर बाद जलने लगे। इनके धब्बे हथेलियों में उभर आए। इन लोगों के हाथ ठंडे दूध से धुलवाए गये।।जिन कार्टून में आग लगी थी उसमें सैनेटरी फिटिंग के सामान जैसे पाईप, टाइल्स कटर, नल आदि की पैकिंग थी। वहीं कुछ पैकेट तंबाकू और चूना भी जब्त किया गया है।और इनमें  एक पेटी मौसंबी भी थी, जिसका थोड़ा सा हिस्सा ही जला था।

इसके बाद उक्त केमिकल की लेब टेस्टिंग के लिए जीआरपी को मेमोज्ञसौंपा गया। वहां मौजूद रेल कर्मचारी ऐसा कयास लगा रहे है कि वह केमिकल संभवत फर्श साफ करने का कैमिकल हो? और टाइल्स का काम करने वाले  दुकानदार अपना सामान भेज रहा हो और बड़े-बड़े पार्सल के नीचे उक्त बक्शा आने की वजह से धीरे-धीरे वह केमिकल लीक हुआ और उसके साइड में रखे कपड़े से पहले धुआं उठा और फिर आग लगी और मौसंबी के कार्टन में रखा पैरे को भी लौ दी। हालांकि रेलवे कर्मचारी-अधिकारियों की सतर्कता के कारण  कोई बड़ी जनहानि या रेल संपत्ति को नुक्सान नहीं हुआ।

जांच पड़ताल जारी है - रेलवे

इधर मंडल रेल प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि पार्सल की लोडिंग अनलोडिंग के दौरान पार्सल क्लर्क ने एक पैकेट से धुआं निकलते हुए पाया।  जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पार्सल स्टाफ द्वारा उस पैकेट को पार्सलयान (एसएलआर) से बाहर निकाल कर तुरंत दूसरे सामानों के पैकेट को सुरक्षित किया गया। पैकेट से निकलने वाले धुंए  के कारणों की जांच की जा रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के लिए यात्रियों एवं परिवहन किए जा रहे सामानों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news