बेमेतरा

मितानिन का योगदान ईश्वर का वरदान है-मिश्रा
24-Nov-2022 6:51 PM
 मितानिन का योगदान ईश्वर का वरदान है-मिश्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 24 नवंबर। ग्राम पंचायत बसनी में आयोजित मितानिन दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आशीष मिश्रा सरपंच शामिल हुए।

उन्होंने मितानिन बहनों को मितानिन दिवस पर शुभकामनाएं देकर साड़ी से सम्मानित किया। मितानिन को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की संज्ञा दी गई है। मितानिन गांव की प्रथम चिकित्सक के रूप में जानी जाती है। प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की जितनी योजनाएं है उन्हें जन-जन तक पहुँचाकर उसका लाभ दिलाने का कार्य भी मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता करते है। कोरोना काल मे घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य की जानकारी , लोगों को कोविड का टीकाकरण के लिए भी जागरूक किया गया। ऐसे विषम परिस्थितियों में मितानिन बहनों ने धैर्य बनाकर कार्य किया और लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर प्रशिक्षक पूर्णिमा जायसवाल , कुलेश्वरी लहरे , सकुन्तला साहू , दुर्गा साहू , गौरी साहू , कल्याणी साहू , रंजना यादव , संध्या निषाद , उपसरपंच रामनाथ साहू , पंचायत सचिव अनिल बंजारे , रामाधार साहू , घनश्याम यादव , अशोक साहू , अश्वनी साहू , कृष्ण साहू आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट