रायपुर

एक ही गाड़ी के लिए अलग-अलग आवेदन पर नामांतरण कराया, 2 गिरफ्तार
24-Nov-2022 6:57 PM
एक ही गाड़ी के लिए अलग-अलग आवेदन पर नामांतरण कराया, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 नवंबर। एक ही गाड़ी के अलग-अलग दस्तावेज बनाकर नामांतरण करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। खम्हारडीह थाना में मामला दर्ज ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शोभाराम देवांगन ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आरटीओ रायपुर में सहायक प्रोग्रामर के पद पर पदस्थ है। शोभाराम ने बताया कि योगेन्द्र वर्मा एवं कन्हैया लाल  द्वारा एक ही वाहन  सीजी 04 जेडी 1966 के नामांतरण के लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर आरटीओ में गाड़ी के नामांत्रण के लिए जमा किया गया। एक ही गाड़ी के नामांतरण के लिए अलग-अलग आवेदन मिलने पर संदेह हुआ। जिसके बाद गाड़ी का पेपर चेक करने पर दोनों में आरोपियों ने अलग-अलग आधार कार्ड और पेन कार्ड की कापी जमा की किया गया। तब आरटीओ साइट में सर्च कर वाहन के पंजीकरण की जानकारी प्राप्त कर वाहन मालिक हीरालाल टेमुरकर को कार्यालय बुलाकर  दोनों व्यक्तियों द्वारा दिए गए आवेदनों की जांच कराई गई। जिसमें गाड़ी का पंजीयन टेमुकर के नाम पर था। दोनों व्यक्तियों के द्वारा जो दस्तावेज प्रस्तुत किये गये थे,उसमें उसके हस्ताक्षर नही था। आधार कार्ड, आर.सी., फोटोग्राफ की प्रति लगाई गई है वह भी उसकी नही था। योगेन्द्र वर्मा एवं कन्हैया लाल वर्मा द्वारा धोखाधड़ी कर दस्तावेजों से छेड़छाड़ नामांतरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। धोखाधड़ी के मामले में पुलिस में शिकायत की गई। आरोपी के विरूद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना पुलिस ने कार्रवाहीकरते हुए पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी कर घटना में संलिप्त आरोपी योगेन्द्र वर्मा निवासी आदर्श चौक राजातालाब एवं कन्हैया लाल वर्मा निवासी सेक्टर 04, कमलविहार को गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news