रायपुर

सूचना आयोग ने 11 महीने में 4901 प्रकरणों का किया निराकरण
24-Nov-2022 6:58 PM
 सूचना आयोग ने 11 महीने में 4901 प्रकरणों का किया निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग आयोग को जनवरी से 16 नवंबर 2022 की स्थिति में कुल 6667 आवेदन अपील और शिकायत के प्राप्त हुआ, जिनमें से अपील और शिकायत के 4901 प्रकरणों का निराकरण किया गया। तत्कालीन राज्य मुख्य सूचना आयुक्त ने 1220 अपील और शिकायत के प्रकरणों का निराकरण किया। इसी प्रकार  आयुक्त अशोक अग्रवाल ने 1421 अपील और शिकायत के प्रकरणों का निराकरण, आयुक्त मनोज त्रिवेदी ने 1050 अपील और शिकायत और आयुक्त  धनवेन्द्र जायसवाल ने 1210 अपील और शिकायत के प्रकरणों का निराकरण किया।

आयोग को जनवरी  से 16 नवंबर तक 4066 द्वितीय अपील के प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें 3513 प्रकरणों का निराकरण किया गया। निराकृत द्वितीय अपील के प्रकरणों में तत्कालीन  मुख्य सूचना आयुक्त श्री राउत ने 842 प्रकरणों का  आयुक्त  अशोक अग्रवाल ने 961 द्वितीय अपील के प्रकरणों का निराकरण किया गया शामिल है।  आयुक्त मनोज त्रिवेदी ने 721 द्वितीय अपील के प्रकरणों का और  आयुक्त  धनवेन्द्र जायसवाल ने 989 द्वितीय अपील के प्रकरणों का निराकरण किया गया है।

इसी प्रकार जनवरी से 16 नवंबर 2022 तक 2601 शिकायत के प्रकरण आयोग को प्राप्त हुए जिनमें 1388 शिकायत के प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिनमें तत्कालीन राज्य मुख्य सूचना आयुक्त राउत ने 378 शिकायत प्रकरणों का, राज्य सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल ने 460 शिकायत के प्रकरणों का,  आयुक्त  मनोज त्रिवेदी ने 329 और  आयुक्त  धनवेन्द्र जायसवाल के द्वारा 221 शिकायत के प्रकरणों का निराकरण किया है।

आयोग में प्रशासनिक एवं कार्यसुविधा की दृष्टि से सूचना आयुक्तों के मध्य आयोग के कार्यो का विभाजन किया गया हैं। वर्तमान में आयोग में चार वीडियो कॉफ्रेंसिंग की सुविधा है, जिसका उपयोग राज्य के सुदूर क्षेत्रों के जिलें के आवेदकों, शिकायतकर्ताओं से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई के लिए निरन्तर की जा रही है। आयोग द्वारा अपील प्रकरणों में सुनवाई के समय जनसूचना अधिकारी एवं अपीलार्थी को नोटिस देकर निर्धारित तिथि को अभिलेखों के साथ बुलाया जाता है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news