रायपुर

2 सौ किलो लाल मिर्च से हवन
24-Nov-2022 7:00 PM
2 सौ किलो लाल मिर्च से हवन

रायपुर, 24 नवंबर। मार्गशीर्ष अमावस्या के मौके पर बुधवार को महादेवघाट मुक्तिधाम श्मशान काली पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया। यह पूजा विगत 12 वर्षो से  श्यामा तंत्र पीठिका द्वारा आयोजित किया जाता है। यह  सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की दृष्टि से आयोजित किया जाता रहा है । इस वर्ष इस कार्यक्रम को कल्प उत्सव की तरह मनाया गया। इसकी शुरुआत 11 ब्राम्हणों ने पार्थिव शिवलिंग पर महाश्मशान में लघुरूद्र दुग्धाभिषेद से की। इसके पश्चात मानव तथा प्राकृतिक आपदा के मृतकों की सदगति हेतु नारायण नागबलि पूजा एवं श्राद्धकर्म किया गया । कामाख्या तथा तारापीठ से आये विद्वानों के सानिध्य में संध्या पूजन उपरांत रात्रि 8.00 बजे से माँ श्मशान काली का तंत्रोक्त पूजन विधान व 200 किलो लाल मिर्च का हवन किया गया। जो गुरुवार तडक़े  4.30 बजे तक चला। इस कार्यक्रम में  श्यामा तंत्र पीठिका के अध्यक्ष चरण सिंह सोनवानी, समेत सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news