बीजापुर

11वीं की छात्रा की मलेरिया से मौत
24-Nov-2022 7:40 PM
11वीं की छात्रा की मलेरिया से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  24 नवंबर।
बुधवार की शाम उसूर स्थित पोस्ट मेट्रिक छात्रावास की 11वीं कक्षा की छात्रा सुशीला पुनेम की मौत मलेरिया से हो गई है। छात्रा को परिजनों ने गंभीर अवस्था में पहले सीएचसी उसूर लाया था, फिर उसे यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां उसकी मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक छात्रा सुशीला पुनेम को गंभीर अवस्था मे बुधवार को उसूर सीएचसी में एडमिट कराया गया था, जहां मरीज की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान करीब शाम 6 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद जिला अस्पताल से बिना पोस्टमार्टम के छात्रा का शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक छात्रा दूरस्थ और अंदरूनी गांव कमलापुर की रहने वाली थी। वह विज्ञान संकाय की छात्रा थीं।

हॉस्टल वार्डन कमला नेताम ने बताया कि छात्रा सोमवार 21 नवंबर को छात्रवास से छुट्टी लेकर घर गई हुई थी। घर जाने से पहले वह स्वस्थ थीं। जिला अस्पताल के सीएस डॉ. यशवंत ध्रुव की माने तो मेडिको लीगल केस नहीं होने के कारण बिना पीएम के शव सौंपा गया है।

आठ दिनों से थी बीमार
जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. यशवंत ध्रुव ने बताया कि छात्रा को अवचेतन अवस्था में उसूर सीएचसी में परिजनों ने लाया था। वह बीते आठ दिनों से बीमार थी। सीएचसी में आरडीटी किट के माध्यम से जांच की गई थी जिसमें मलेरिया पॉजिटिव पाया गया था। गंभीर अवस्था में मरीज को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया। जहां वेंटिलेटर रख कर इलाज किया जा रहा था। डॉ. ध्रुव ने बताया कि अभी तक जो परिणाम हैं आरडीटी किट के रिपोर्ट के आधार पर मलेरिया से मौत माना जा रहा है। जिला अस्पताल में लिए गए नमूनों के परिणाम आने अभी बाकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news