जशपुर

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक : विकासखंडों के 1200 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
24-Nov-2022 7:42 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक : विकासखंडों के 1200 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 24 नवंबर।
जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रणजीता स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का विधायक विनय भगत ने शुभारंभ किया। 

 इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष कल्पना लकड़ा, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, सूरज चौरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। 

जिले के सभी विकासखंडों के लगभग 1200 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में 0 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कबड्डी, बाटी, भौरा और बिल्लस सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।  

विधायक विनय ने सभी खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुसार सभी जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसी कड़ी में आज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन हमारे पूर्वजों की रीति-रिवाज परम्पराओं को आगे बढ़ाने का सरहानीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेले हार और जीत तो खेल का नियम है। 

 किसी भी खिलाडिय़ों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करके राज्य स्तर पर भी अपने जिले का नाम रोशन करें। 

 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने सभी खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ी गांव स्तर से चयनित होकर विकासखंड स्तर पर और जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। 

 जिला स्तर से विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। सभी खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करें। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news