सरगुजा

लोगों को आजीविका प्रारंभ करने के लिए वित्तीय सहायता प्राथमिकता से उपलब्ध कराएं- कलेक्टर
24-Nov-2022 8:59 PM
लोगों को आजीविका प्रारंभ करने के लिए वित्तीय सहायता प्राथमिकता से उपलब्ध कराएं- कलेक्टर

जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर 24 नवंबर।
कलेक्टर कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक बुधवार को आयोजित की गई, जिसमें चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 की वित्तीय प्रगति की जानकारी दी गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा बैंकों के साख-जमा अनुपात, वार्षिक साख जमा योजना की प्रगति, किसान क्रेडिट, मत्स्य पालन, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग की उपलब्धता, मुद्रा ऋण की प्रगति वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभिन्न शासकीय योजनाओं के लक्ष्य एवं प्राप्ति,राष्ट्रीय योजनाओं के लक्ष्य एवं प्राप्ति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, आदिवासी स्वरोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं आरसेटी पर विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सभी शाखा प्रबंधकों को शासकीय खाता से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कृषकों को कृषि ऋण अधिक से अधिक उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि आमजनों को आजीविका प्रारम्भ करने के लिए वित्तीय सहायता करना लक्ष्य है और इसे सभी बैंकर्स प्राथमिकता व गम्भीरता से लें। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के सभी विकासखण्ड के कार्यक्रम प्रबंधकों को अधिक से अधिक ऋण प्रकरण तैयार कर बैंक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप ने मुद्रा ऋण के तहत शिशु, किशोर तथा तरुण योजना की प्रगति एवं किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत कृषि ऋण अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा, साथ ही उद्योग विभाग, अंत्यावसायी, खादी ग्रामोद्योग तथा मत्स्य पालन विभाग के ऋ ण प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने के लिए सभी बैंकर्स से कहा।

इस अवसर पर रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के सहायक महाप्रबंधक सत्य प्रकाश सोनी, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश चन्द गर्ग, अग्रणी जिला प्रबंधक प्रियेश गौतम, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रबंधक कमलेश कुन्दन, डीडीएम नाबार्ड सत्यजीत मुदली, विभिन्न बैंकों के बैंक समन्वयक-शाखा प्रबंधक एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news