कोण्डागांव

कोण्डागांव सहित बस्तर संभाग में हस्तशिल्प प्रतिभाओं का भण्डार-चंदन
24-Nov-2022 9:47 PM
कोण्डागांव सहित बस्तर संभाग में हस्तशिल्प  प्रतिभाओं का भण्डार-चंदन

झिटकु मिटकी शिल्पकार उत्पादक कंपनी की बैठक में शामिल हुए हस्तशिल्प बोर्ड अध्यक्ष 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 24 नवंबर।
कोण्डागांव जिला मुख्यालय में स्थित शिल्प नगरी में हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप की अध्यक्षता में नवनिर्मित झिटकु-मिटकी शिल्पकार उत्पादक कम्पनी की सामान्य बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर विधायक कश्यप ने कहा कि, कोण्डागांव सहित पूरे बस्तर संभाग में हस्तशिल्प प्रतिभाओं का भण्डार है, उसे बेहतर ढंग से उपयोग करने के लिए हम सभी को एक होकर कार्य करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिल्पकारों के विकास और उनके उन्नयन हेतु 1 करोड़ रूपये अनुदान के रूप में प्रदान किये गये थे। जिसका प्रयोग शिल्पकारों की कम्पनी के माध्यम से शिल्पियों के उत्थान हेतु प्रयोग किया जायेगा। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें निर्मित हस्तशिल्प सामग्रियों की मार्केटिंग, डिजाइनिंग के साथ फिनिशिंग पर विशेष बल दिया जायेगा ताकि निर्मित उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा सके।

इस दौरान कलेक्टर  दीपक सोनी ने कहा कि झिटकु-मिटकी शिल्पकार उत्पादक कम्पनी राज्य की एक मात्र शिल्पकारों की कम्पनी है जो यहां के शिल्पकारों को अपने उत्पाद विक्रय व उनकी डिजाइनिंग से लेकर मार्केटिंग तक सहयोग करेगी। इसके शेयर धारक स्वयं शिल्पकार ही होंगे एवं इससे होने वाला मुनाफा भी डिविडेंट के रूप में शिल्पकारों को ही प्रदान किया जायेगा। यह सभी शिल्पकारों को बड़ी-बड़ी होम डेकोरेटिव कम्पनियों के साथ जोडक़र उनकी मांग अनुसार उत्पादन और उनसे एमओयू की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी। 

आगे कहा कि कम्पनी के माध्यम से डिजायनिंग, फिनिसिंग, प्रशिक्षण से लेकर मार्केटिंग के लिए सलाहकारों की नियुक्ति की जाएगी। जिससे यहां के उत्पादों को देश विदेशों में पहुंचा कर शिल्पकारों को उनकी मेहनत का उपयुक्त दाम उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए हम सभी शिल्पकारों को मिलकर इस कंपनी को राज्य ही नहीं अपितु देश की सर्वश्रेष्ठ शिल्पकार कम्पनी बनाना है। इसके लिए यहां के शिल्पकारों को ही इस कम्पनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर तथा सदस्य के रूप में नियुक्त किया जाएगा। जिसका चुनाव प्रतिवर्ष होगा साथ ही शिल्पकारों को कच्चा माल उपलब्धता के लिए वाहन सुविधा भी दी जायेगी। जिसमें केवल ईंधन हेतु व्यवस्था शिल्पकारों को स्वयं करनी होगी। प्रतिवर्ष कम्पनी की वार्षिक सामान्य सभा का भी आयोजन होगा। कम्पनी के बनने से बड़े आर्डर की आपुर्ति हेतु सभी मिलकर कार्य कर सकेंगे, जिससे सभी का विकास संभव हो पाएगा।
 बैठक में लौह शिल्प बोर्ड अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य धनीराम, गोविन्द विश्वकर्मा, शंकर लाल, सुखराम पोयाम सहित राज्य और जिले के कई विख्यात शिल्पकार शामिल हुए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news