कोण्डागांव

धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासी युवा लामबंद
24-Nov-2022 9:55 PM
धर्मांतरण के खिलाफ आदिवासी युवा लामबंद

ग्रामसभा में लिए कई अहम फैसले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
केशकाल, 24 नवंबर।
केशकाल विकासखंड अंतर्गत मारी क्षेत्र में निवासरत सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के बड़ी संख्या में ग्रामीण बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय केशकाल पहुंचे थे। जहां आदिवासी समाज ने धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा के माध्यम से लिये गए फैसलों से संबंधित ज्ञापन एसडीएम के नाम सौंपा। 

इस बारे में सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग से जुड़े संभू जुर्री, राजेश आँचला एवं राजकुमार गावड़े ने बताया कि मारी क्षेत्र में लगातार बाहरी लोगों के द्वारा आकर गांव के भोले भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। 

ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम को ग्रामसभा के माध्यम से लिये गए फैसलों की जानकारी दी है कि गांव में धर्मांतरित ईसाई की मृत्यु होने पर ग्रामसभा की अनुमति के बिना दफन न करने, मारी क्षेत्र में किसी भी जगह पर प्रार्थना सभा आयोजन की अनुमति नहीं देने, ईसाई समाज के पास्टर को ग्रामसभा की अनुमति के बिना गांव में प्रवेश करने नहीं देने, क्षेत्र में किसी भी तरह के चर्च का निर्माण नहीं करने एवं शव दफन हेतु भी स्थान नहीं दिए जाने की बात कही गई है। 

ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जितने चर्च बने हुए हैं, उन्हें तत्काल तोड़ा जाए। क्योंकि लगातार ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 


अन्य पोस्ट