कोण्डागांव

महाविद्यालय में चार दिनी विभागीय सेमीनार का आयोजन
24-Nov-2022 10:07 PM
महाविद्यालय में चार दिनी विभागीय सेमीनार का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 24 नवंबर।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग के द्वारा चार दिवसीय विभागीय सेमिनार का आयोजन 21 से 24 तक किया गया था। जिसमें एम.ए. हिंदी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। 

प्रथम दिवस में आज काल, पूर्व मध्यकाल, कामकाजी हिंदी व पत्रकारिता पर, द्वितीय दिवस में भाषा विज्ञान, प्राचीन और मध्यकालीन काव्य पर, तृतीय दिवस में साहित्य के सिद्धांत, आलोचना शास्त्र, छायावादी काव्य पर और चतुर्थ दिवस में भारतीय साहित्य, नाटक, एकांकी व चरित्रात्मक कृति जैसे महत्वपूर्ण विषयों के अनेक पहलुओं पर विद्यार्थियों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। 

सेमीनार के समापन अवसर पर  महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ. किरण नुरुटी ने इस संगोष्ठी आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास व व्यक्तित्व के विकास में अभिवृद्धि करने के साथ-साथ परीक्षा की तैयारी की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हैं। अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक रूपा सोरी ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, सेमिनार विषय की महत्ता को स्थापित कर विषय के प्रति जागरूकता का भाव उत्पन्न करता है। हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक विनय कुमार देवांगन ने सेमिनार आयोजन के संबंध में बताया कि, विचार विमर्श की प्रक्रिया से नए और पुराने तथ्यों को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष हिंदी विभाग के द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष भी 21 से 24 नवंबर तक विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। 

हिंदी विभाग के अतिथि व्याख्याता सिहनु लांबा ने सेमिनार में उपस्थित प्राध्यापकों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट कियाद्य इस कार्यक्रम में मंजू वट्टी, सुशीला, गीतेश्वरी, प्यारीलाल, कमलेश,अंबिका, रेखा, सनमती, सविता, सीमा, मीना, पुष्पा, शारदा, महेश्वरी, खेमसिंह, देवकी, मनीष, धनेश्वरी, महेंद्र, शानू सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news