कोण्डागांव

जल जीवन मिशन अंतर्गत काम न करने वाले ठेकेदारों की निरस्त होंगी निविदायें
24-Nov-2022 10:09 PM
जल जीवन मिशन अंतर्गत काम न करने वाले ठेकेदारों की निरस्त होंगी निविदायें

कोण्डागांव 24 नवंबर। कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित कार्यो की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों की गति में वृद्धि लाते हुए ऐसे ठेकेदार जिनके द्वारा निविदा व कार्यादेश के उपरान्त भी निर्धारित समय सीमा में कार्य प्रारंभ नहीं किये जा रहे हैं। उनके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनकी निविदायें निरस्त कर पुन: निवेदन कराते हुए कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करते हुए समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

बैठक में उन्होंने बोरवेल से दूषित पानी आने पर अपनायी जाने वाली मानक संचालन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी पूर्ण योजनाओं में स्थानीय ग्रामीणों को पम्प ऑपरेटर व तकनीकी सहयोग हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से नियुक्त करने हेतु कहा। उन्होने अधिकारियों को सभी ठेकेदारों को प्रदर्शन के आधार पर रैंक करते हुए अच्छा प्रदर्शन करने वाले ठेकेदारों को प्राथमिकता प्रदान करने को कहा। दूषित जल के मामलों में लैब के माध्यम से तुरंत जांच कर रिपोर्ट अनुसार गांवों में मुनादी व बोर को रंग करने के साथ लोगों में पेयजल के उपयुक्त प्रयोग और प्रबंधन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। 

इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन अभियंता हरि सिंह मरकाम, डीपीओ एके बिस्वाल, डीईओ अशोक पटेल, एसडीएम वीरेन्द्र पाण्डेय सहित जिला समन्वयक, आएसए सीटीडीपी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news