धमतरी

जनपद उपाध्यक्ष ने दिया कुहकुहा में पानी टैंकर
25-Nov-2022 3:12 PM
जनपद उपाध्यक्ष ने दिया कुहकुहा में पानी टैंकर

कुरुद,  25 नवंबर।  कुरुद जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुहकुहा में 15वें वित्त आयोग की राशि ढाई लाख रुपये की लागत वाली पानी टैंकर प्रदान किया है ।
इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि कुरुद क्षेत्र सहित अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग पर मैंने कुहकुहा में पानी टैंकर देने की अनुशंसा की थी।
सरपंच रूपेश निर्मलकर ने जनपद उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कुहकुहा में पानी टैंकर होने से परिवारिक सामाजिक धार्मिक आयोजन में पानी की सुगम आपूर्ति की जा सकती है। पाइप लाइन खराब होने या बिजली बंद होने की स्थिति में अन्यंत्र पानी ले जाने की सुविधा हमारे पास उपलब्ध है।  इस अवसर पर पंच विष्णु साहू, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, बालमुकुंद नेताम आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट